इनकम क्या होता है?
इनकम का हिंदी अर्थ होता है – आमदनीअगर हम एक आम आदमी की भाषा में कहें तो,जो भी पैसा हमारे पास आता है वह हमारा इनकम होता है,इनकम की परिभाषापैसा और INCOME का फर्क –
हमारे पास आने वाला सभी तरह का पैसा, पैसा हो सकता हैं, लेकिन सभी तरह का आने वाला पैसा , Income नहीं हो सकता,
पैसा हमारे पास बहुत सारे तरीकों से आ सकता है,लेकिन क्या वो हर तरह का पैसा जो हमारे पास आता है, हमारा इनकम है,
जवाब है नही-
हमारे पास हर तरह से आने वाला पैसा, Income नहीं होता,
जैसे बैंक से लोन लेने पर भी पैसा आता है,या किसी दोस्त से उधार लेने पर भी पैसा आता हैया फिर लॉटरी जीतने पर भी पैसा आता है ,
लेकिन क्या इस तरह के पैसो को हम Income कह सकते है ?
जवाब होगा नही,
No comments:
Post a Comment