Friday 30 November 2018

एग्री कमोडिटी तेजी लौटी

IDEALSTOCK|पिछले दिनों की भारी गिरावट के बाद एग्री कमोडिटी में शानदार रिकवरी लौटी है। वायदा में कैस्टर 1 महीने और जीरा 2 महीने के निचले स्तर से संभल गए हैं। हल्दी का भाव करीब 3 फीसदी उछल गया है। वहीं ग्वार में भी 2 से 4 महीने के निचले स्तर से 1.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। सोयाबीन और खाने के तेलों में भी मजबूती है।
नान-एग्री में सबसे पहले बात करते हैं रुपये की जहां आज भी रिकवरी है। डॉलर की कीमत 69.70 रुपये के नीचे आ गई है। रुपया तीन महीने की ऊंचाई पर है। पिछले 1.5 महीने में रुपया करीब 6.5 फीसदी मजबूत हो गया है।
अब बात सोने और चांदी की जिसपर मजबूत रुपये की बड़ी मार पड़ी है। ग्लोबल मार्केट में सोना मजबूत है लेकिन घरेलू बाजार में इसका दाम पिछले 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं चांदी में 16 महीने के निचले स्तर पर कारोबार हो रहा है। आज जी20 की बैठक है और अगले हफ्ते अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा साथ ही दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दरें भी बढ़ेंगी।
बात अब उस कमोडिटी की जिसकी वजह से रुपया संभला है और घरेलू बाजार में सोना-चांदी सस्ते हुए हैं। यहां बात कर रहे हैं कच्चे तेल की जो घरेलू बाजार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन ग्लोबल मार्केट संभलने की कोशिश में है। उधर बेस मेटल में आज उठापटक हो रही है।
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 30100 रुपये, स्टॉपलॉस - 29990 रुपये, लक्ष्य - 30300 रुपये
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 35500 रुपये, स्टॉपलॉस - 35350 रुपये, लक्ष्य - 35900 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 3550 रुपये, स्टॉपलॉस - 3450 रुपये, लक्ष्य - 3650 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 425 रुपये, स्टॉपलॉस - 422 रुपये, लक्ष्य - 433 रुपये
जीरा एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 18950 रुपये, स्टॉपलॉस - 19100 रुपये, लक्ष्य - 18600 रुपये
चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 4670 रुपये, स्टॉपलॉस - 4710 रुपये, लक्ष्य - 4600 रुपये

डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती से कमोडिटी बाजार की चाल डगमगा गई है। रुपया 3 महीने की ऊंचाई पर है। ऐसे में घरेलू बाजार में क्रूड करीब 15 महीने का निचला स्तर छू चुका है। ग्लोबल मार्केट में भी क्रूड पिछले 13 महीने के निचले स्तर पर है। वहीं घरेलू बाजार में सोना तीन महीने के निचले स्तर पर गिर गया है। जबकि चांदी में गिरावट इससे भी ज्यादा गिरावट आई है और ये पिछले सोलह महीने का निचला स्तर छू चुकी है। वहीं बेस मेटल में भारी उठापटक हो रहा है। लेड में मजबूती है। लेकिन बाकी मेटल में भारी गिरावट आई है।


Thursday 29 November 2018

कम बुआई पर सरकार को चिंता, एग्री कमोडिटी में क्या करें

IDEALSTOCK|रबी के घटते रकबे से सरकार की चिंता बढ़ गई है। खेती वाले प्रमुख राज्यों के ज्यातातर इलाकों में सूखे की वजह से रबी फसलों की बुआई काफी पीछे चल रही है। खास करके दाल की खेती में भारी कमी आई है। अगले साल लोक सभा चुनाव है और अगर बुआई ठीक से नहीं हुई तो महंगाई का भड़कना तय है। ऐसे में मिनिस्टीरियल कमेटी ने कृषि मंत्रालय को कंटीजेंसी प्लान लागू करने के निर्देश दिए हैं। किसानों को बुवाई के लिए प्रोत्साहन देनें हेतु डीजल और बीज सस्ती दरों पर मिल सकता है।

बता दें कि देश के करीब 9 राज्यों में सूखे का असर है। दाल और मोटे अनाजों की बुआई में सबसे ज्यादा कमी आई है। इस बार कई इलाकों में बारिश सामान्य से 9 फीसदी कम हुई है। महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई ब्लॉक सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं। इस साल रबी का रकबा 7.1 फीसदी तक घटा जबकि चने की बुवाई 15 फीसदी तक घटी है।

नान-एग्री की बात करें तो डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार उछाल आया है। डॉलर की कीमत 70 रुपये के नीचे का स्तर छू चुकी है। रुपया पिछले 3 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। रुपये में रिकॉर्ड स्तर से 5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आ चुकी है।
रुपये में उछाल से घरेलू बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ गई है। एमसीएक्स पर सोने का दाम 3 महीने के निचले स्तर पर गिर गया है। इस हफ्ते जी20 पर बाजार की नजर है और अगले हफ्ते नॉन फार्म पेरोल भी आने वाला है।
अब बात कच्चे तेल की जो घरेलू बाजार में 15 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है। मजबूत रुपये से इस पर दबाव बढ़ा है। मजबूत रुपये से बेस मेटल में भी चौतरफा गिरावट आई है।

एमसीएक्स सोना: खरीदें - 30220 रुपये, स्टॉपलॉस - 30100 रुपये, लक्ष्य - 30500 रुपये
एमसीएक्स चांदी: खरीदें - 35880 रुपये, स्टॉपलॉस - 35750 रुपये, लक्ष्य - 36200 रुपये
एमसीएक्स कच्चा तेल: खरीदें - 3550 रुपये, स्टॉपलॉस - 3500 रुपये, लक्ष्य - 3640 रुपये
एमसीएक्स कॉपर: खरीदें - 429  रुपये, स्टॉपलॉस - 427 रुपये, लक्ष्य - 434 रुपये



Wednesday 28 November 2018

मुनाफे की मंजिल तक पहुंचाने वाले जोरदार शेयर

IDEALSTOCK|एक कहावत है कि जब समझ में ना आए कि किस रास्ते पर चलना है तो जानकार का हाथ थाम लेना चाहिए। वो जिस रास्ते पर चल रहे हो उस रास्ते को पकड़ लें। इससे भटकने का रिस्क कम हो जाता है और मंजिल तक पहुंचना आसान। बाजार में भी अक्सर निवेशक चौराहे पर खड़ा होता है। शेयर को खरीदें, बेचें, होल्ड करें, स्विच करें इसको लेकर भारी कंफ्यूजन होता है। ऐसी उहापोह में फंसे निवेशकों को हमारी सलाह है कि वो बाजार के जानकारों के साथ हो लें। आज अपने पसंदीदा शेयर बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा और एंजेल ब्रोकिंग के मयूरेश जोशी।

कमोडिटी बाजार की बात करें तो घरेलू बाजार में सोना 2 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। ग्लोबल मार्केट में सुस्ती और रुपए में मजबूती से घरेलू कीमतों पर दोहरी मार पड़ी है। हालांकि इस हफ्ते जी20 की बैठक है और अगले महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद है। उधर कच्चे तेल में तेजी आई है और घरेलू बाजार में इसका दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है। दरअसल अगले हफ्ते ओपेक बैठक है और वहां उत्पादन में कटौती की संभावना जताई जा रही है। वहीं नैचुरल गैस का दाम 1 फीसदी गिर गया है। बेस मेटल में आज जोरदार तेजी आई है। निकेल का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। लेड और कॉपर में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

एग्री पर बात करें तो मंडी कानून में बदलाव के विरोध में मुंबई एपीएमसी के सभी कारोबारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कारोबारियों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। कल कमिटी की अहम बैठक के बाद उन्होंने ये फैसला लिया। नए कानून में कारोबार से सेस हटाने की मांग की जा रही है। बता दें कि सरकार ने सिर्फ फल स​ब्जियों को सेस से राहत दी थी। मांगे नहीं मानने पर कारोबारी ने पूरे राज्य में हड़ताल की चेतावनी दी है। हालांकि इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा दिया है कि इस बिल को अभी ज्वाइंट सेलेक्ट कमिटी को भेजा जाएगा।

एमसीएक्स सोना: खरीदें - 30350, स्टॉपलॉस - 30250, लक्ष्य - 30500
एमसीएक्स चांदी: खरीदें - 35900, स्टॉपलॉस - 35700, लक्ष्य - 36300
एमसीएक्स कच्चा तेल: खरीदें - 3710, स्टॉपलॉस - 3660, लक्ष्य - 3800
एमसीएक्स कॉपर: खरीदें - 428, स्टॉपलॉस - 425, लक्ष्य - 433
एमसीएक्स निकेल: खरीदें - 768, स्टॉपलॉस - 756, लक्ष्य - 785

Tuesday 27 November 2018

कमोडिटी बाजार,क्रूड में नरमी, सोने की चाल सुस्त

IDEALSTOCK|इस हफ्ते अर्जेंटीना में होने वाली 20 की बैठक से पहले कमोडिटी मार्केट सुस्त पड़ गया है। पूरे बाजार की नजर इस बैठक पर है और इससे पहले कॉपर लगातार तीसरे दिन दबाव में है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक और निकेल में भी सुस्ती कायम है। दरअसल ट्रेड वॉर की वजह से इस साल कॉपर में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ऊपर से चीन के इंपोर्ट पर अमेरिकी ओर से फिर से धमकी मिलने से कीमतों पर दोहरा दबाव बढ़ा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिशें हो सकती है।

इससे पहले आज कच्चा तेल भी सुस्त पड़ गया है। ब्रेंट में 60 डॉलर और नायमेक्स क्रूड में 51 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। क्रूड पर 6 दिसंबर को विएना में होने वाली ओपेक की बैठक का भी असर है। इस बीच सोना भी कई दिनों से 1220 डॉलर के पास टिका हुआ है। लेकिन आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और डॉलर की कीमत 71 रुपये के पास चली गई है।
एनसीडीईएक्स कैस्टर (दिसंबर वायदा): बेचें - 5640, स्टॉपलॉस - 5720, लक्ष्य - 5200
एनसीडीईएक्स धनियां (दिसंबर वायदा): बेचें - 6320, स्टॉपलॉस - 6440, लक्ष्य - 6000
क्रूड में नरमी, सोने की चाल सुस्त:-
क्रूड में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.2 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। साथ ही नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 51.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सोने और चांदी की चाल सुस्त दिख रही है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1,222 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी सपाट होकर 14.3 डॉलर के पास कारोबार कर रही है।

जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 181.2, स्टॉपलॉस - 183.5 और लक्ष्य - 177
नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 302, स्टॉपलॉस - 307.9 और लक्ष्य - 294

Monday 26 November 2018

कच्चा तेल संभला,कृषि एक्सपोर्ट पॉलिसी को मिलेगी मंजूरी

IDEALSTOCK|पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज हल्की रिकवरी दिखी है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम पिछले 13 महीने के निचले स्तर से करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि इसके बावजूद भाव 60 डॉलर के नीचे है। वहीं नायमेक्स क्रूड का दाम 50 डॉलर के ऊपर जाने में कामयाब हो गया है। पिछले हफ्ते कच्चे तेल में करीब 8 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। पिछले 4 साल के ऊपरी स्तर से क्रूड का दाम करीब 34 फीसदी का गोता लगा चुका है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल 3600 रुपये के भी नीचे का स्तर छू चुका है। इस बीच ग्लोबल एजेंसियां कच्चे तेल पर अनुमान भी घटाने लगी हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ओपेक उत्पादन कटौती के प्रस्ताव के बावजूद भाव गिर रहे हैं।

कच्चे तेल में आई गिरावट से रुपये को काफी सपोर्ट मिला है। डॉलर की कीमत 70.5 रुपये के काफी नीचे आ गई है। रुपया करीब 3 महीने के ऊपरी स्तर पर है। इस बीच बेस मेटल में काफी उठापटक हो रही है और खास करके निकेल का दाम पिछले करीब 1 साल के निचले स्तर पर आ गया है। उधर सोने और चांदी में सुस्त कारोबार हो रहा है।
एग्री की बात करें तो चने में जोरदार तेजी आई है। वायदा में इसका दाम 1 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। दरअसल रबी दाल की बुआई पिछले साल से करीब 10 फीसदी पीछे चल रही है जिसमें चने की खेती में सबसे ज्यादा करीब 13 फीसदी की कमी आई है।

कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने वाली कृषि एक्सपोर्ट पॉलिसी को इसी हफ्ते कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। वाणिज्य मंत्रालय ने इसकी रुपरेखा तैयार करके कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है। इसके लागू होने के बाद 2022 तक भारत का कृषि एक्सपोर्ट 6 हजार करोड़ डॉलर होने की उम्मीद है। कृषि एक्सपोर्ट में 6,000 करोड़ डॉलर के कारोबार का लक्ष्य है।
नई कृषि नीति के तहत एपीएमसी एक्ट में बदलाव होगा। इसमें मंडी फीस कम करने की सिफारिश भी की गई है। नई नीचि ते तहत अब जमीन लीज के नियम आसान होंगे, राज्यों की इंफ्रास्ट्रक्चर में भूमिका बढ़ेगी, न्यूनतम इंपोर्ट मूल्य, एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म होगी, देश भर में कृषि एक्सपोर्ट जोन बनेंगे और किसानों की आय दोगुनी करने की कवायद होगी। बता दें कि अभी एक्सपोर्ट में कृषि उत्पादों की हिस्सेदारी 10 फीसदी है।

Saturday 24 November 2018

क्रूड फिसला, सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल

IDEALSTOCK|बाजार और इकोनॉमी के लिए कच्चे तेल के मोर्चे पर राहत की खबर है। क्रूड की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है और कल ब्रेंट में 6 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। फिलहाल, ब्रेंट का भाव 60 डॉलर के नीचे है। 7 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड करीब 32 फीसदी लुढ़क चुका है जो 1 साल का निचला स्तर है।

दरअसल, क्रूड की सप्लाई बढ़ने और दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका में कीमतों पर लगातार दबाव देखने को मिल रहा है। इस बीच 6 दिसंबर को ओपेक और अन्य तेल उत्पादक देशों की विएना में बैठक होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में तेल उत्पादक देश क्रूड प्रोडक्शन में कटौती करने का फैसला ले सकते हैं।

क्रूड की ये गिरावट आम लोगों के लिए राहत ला सकती है क्योंकि जिस तरह से दामों में कमी आई है उससे आगे चलकर पेट्रोल, डीजल की कीमतों में और कटौती की संभावना बढ़ गई है।

एटीएम को लेकर एक चिंता की खबर है। अगले 4 महीने में देशभर के करीब 1.19 लाख यानी आधे से ज्यादा एटीएम बंद हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसका असर पूरे देश पर होगा और लोगों को कैश निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कॉन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री ने ये चेतावनी दी है। एटीएम के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में जो बदलाव आए हैं उस वजह से पुराने एटीएम को चलाना मुश्किल होगा इसलिए इनको बंद करना होगा। अगर इन्हें चालू रखा गया तो सरकार की फाइनेंशियल इन्कक्लूजन की योजना को धक्का लग सकता है। देश में नोटबंदी जैसे हालात फिर पैदा हो सकते हैं।

Friday 23 November 2018

चना- कैस्टर की कैसी चाल

IDEALSTOCK|कमोडिटी बाजार में कमोडिटी मार्केट की उन दो महारथियों की जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पहला है चना और दूसरा कैस्टर सीड। पिछले पांच महीने यानि जून के बाद से दोनों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि पूरे बाजार को चौंका दिया। इस दौरान चने ने जहां 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं कैस्टर 50 फीसदी उछल चुका है। फिलहाल चना एक साल की ऊंचाई पर है और कैस्टर रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद थोड़ा नीचे आ गया है। गौर करने वाली बात ये है कि कैस्टर में पांच साल के बाद इतनी तेजी दिखी है। सवाल ये है कि इतनी तेजी के बाद यहां से आगे की चाल कैसी रहेगी।

चना में कीमतों में ऊछाल देखने को मिल रही है। हाजिर में इसका भाव 4500 रुपये के पार पहुंच गया है। वायदा में 1 साल की ऊंचाई पर भाव है। हालांकि बुआई में करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। अप्रैल-सितंबर में चना इंपोर्ट 90 फीसदी गिरा था जबकि समान अवधि में चना एक्सपोर्ट में 173 फीसदी बढ़कर 120,664 टन और इंपोर्ट 93 फीसदी गिरकर 22,500 टन पहुंच गया है। बता दें कि सरकार ने चने का उत्पादन लक्ष्य घटाया है।

वहीं कैस्टर में भी तेजी की चाल देखने को मिल रही है। इस महीने भाव इसका भाव 6000 के ऊपर तक पहुंचा है। पांच साल में पहली बार कैस्टर में लंबी तेजी देखने को मिल रही है। खेती वाले इलाकों में सूखे से फसल पर असर हुआ है। इस साल पैदावार में भारी कमी का अनुमान है। अप्रैल-अक्टूबर में 3.5 लाख टन कैस्टर तेल एक्सपोर्ट हुआ है।

महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर उग्र हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकरलामबंद हुए किसान आज मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गए हैं। किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 6 महीने पहले भी अपनी मांगों को लेकर किसानों ने मोर्चा निकाला था जिसके लिए सरकार ने 6 महीने का वक्त मांग था। फिलहाल विधान सभा का सत्र चल रहा है। कल इन्होंने थाने में प्रदर्शन किया था।



Thursday 22 November 2018

सोने-चांदी में सुस्ती

IDEALSTOCK|महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर उग्र हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए किसान आज मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गए हैं। किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 6 महीने पहले भी अपनी मांगों को लेकर किसानों ने मोर्चा निकाला था जिसके लिए सरकार ने 6 महीने का वक्त मांग था। फिलहाल विधान सभा का सत्र चल रहा है। कल इन्होंने थाने में प्रदर्शन किया था।

डॉलर के मुकाबले रुपए में शानदार मजबूती आई है। डॉलर की कीमत इकहत्तर रुपए पंद्रह पैसे के पास आ गई है। रुपया करीब 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इस महीने रुपये में 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आ गई है। कच्चे तेल में आई गिरावट और डॉलर में सुस्ती से लगातार रुपये को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि इस पूरे साल के दौरान रुपया अभी भी करीब 10 फीसदी कमजोर है।
दरअसल रुपये को सबसे ज्यादा सपोर्ट सस्ते क्रूड से मिला है जो पिछले 1 साल के निचले स्तर पर आ गया है। पिछले 4 साल के ऊपरी स्तर से कच्चे तेल में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और आज भी ये दबाव में है। अमेरिका में इसका भंडार बढ़कर 1 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
अब बात सोने और चांदी की जहां बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। दरअसल इस महीने के अंत में जी 20 की बैठक है और इस बैठक पर अब बाजार की नजर है। बेस मेटल में भी आज सुस्त कारोबार हो रहा है।

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30880 रुपये, लक्ष्य - 30690 रुपये, स्टॉपलॉस - 30980 रुपये
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 36900 रुपये, लक्ष्य - 36500 रुपये, स्टॉपलॉस - 37200 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 3910 रुपये, लक्ष्य - 3820 रुपये, स्टॉपलॉस - 3967 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 439 रुपये, लक्ष्य - 433 रुपये, स्टॉपलॉस - 442 रुपये

Wednesday 21 November 2018

क्रूड 1 साल के निचले स्तर से संभला

IDEALSTOCK|कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है। कच्चा तेल एक साल के निचले स्तर से करीब 1.5 फीसदी संभल गया है। दरअसल कल क्रूड में 6.5 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। ब्रेंट क्रूड 11 महीने और डब्ल्यूटीआई क्रूड 13 महीने का निचला स्तर छू चुके हैं। दरअसल इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने ग्लोबल इकोनॉमी के लिए बेहद कठिन वक्त आने की आशंका जताई है। साथ ही अमेरिका में क्रूड का रिकॉर्ड उत्पादन होने से भी दबाव दिखा है। क्रूड का भाव 4 साल की ऊंचाई से 30 फीसदी लुढ़का है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 3,880 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 323.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


 इस बीच सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सुस्त कारोबार हो रहा है और घरेलू बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव है। शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद सोने को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। वहीं बेस मेटल में सुस्ती से चांदी पर दोहरा दबाव दिख रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 30,750 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 36,550 रुपये पर कारोबार कर रही है।

बेस मेटल में काफी उठापटक हो रहा है। एल्युमिनियम, कॉपर और निकेल सुस्त हैं। निकेल का भाव 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। एमसीएक्स पर निकेल 787.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 436 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि लेड 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 139.85 रुपये पर पहुंच गया है। जिंक में भी 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।
मध्यप्रदेश में कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने किसानों से एमएसपी पर कपास की खरीद शुरू कर दी है। कल खरगौन में करीब 300 गांठ कपास की खरीद हुई। वहीं पिछले हफ्ते से शुरू तेलंगाना में सरकारी खरीद तेजी से बढ़ रही है। दो राज्यों में खरीद से गुजरात और महाराष्ट्र में कॉटन का दाम पहले ही एमएसपी के ऊपर चला गया है। वहीं चने में एकतरफा तेजी देखने को मिल रही है। वायदा में चने का भाव 1 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। पैदावार में कमी के अनुमान से इस महीने चने में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखी है।

Tuesday 20 November 2018

नैचुरल गैस की शुरुआती गिरावट थमी

IDEALSTOCK|कमोडिटी में नैचुरल गैस की शुरुआती गिरावट कम हो गई है। फिलहाल इसमें करीब 5 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। वहीं एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं चांदी में कारोबार के शुरुआत से ही बिकवाली हावी है। कच्चे तेल की तेजी हवा हो गई है। ग्लोबल मार्केट में एक परसेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। इससे पहले ओपेक की ओर से सप्लाई कटौती की अटकलों से तेजी आई थी।

एग्री की बात करें तो एक्सपायरी के दिन कैस्टर सीड नवंबर वायदा में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा हुआ है। हालांकि दिसंबर वायदा सिर्फ 1.5 फीसदी नीचे है। लेकिन रिकॉर्ड स्तर से इसकी कीमतें करीब 10 फीसदी फिसल चुकी हैं। वहीं चने में जोरदार तेजी आई है और इसका दिसंबर वायदा 3.5 फीसदी उछल गया है। वहीं कपास खली में बिकवाली हावी है और ये 1.5 फीसदी लुढ़क गया है। जबकि मेंथा तेल में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा है और इसका दाम पिछले 1.5 महीने के निचले स्तर पर आ गया है।
खाने के तेलों में भी गिरावट का रुख है। क्रूड पाम तेल 500 रुपए के नीचे फिसल गया है। ये 15 महीने के निचले स्तर पर है। जबकि सोया तेल भी 3 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एनसीडीईएक्स सरसों (दिसंबर वायदा) : बेचें - 4120, स्टॉपलॉस - 4160, लक्ष्य - 4030
एनसीडीईएक्स ग्वार सीड (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 4480, स्टॉपलॉस - 4440, लक्ष्य - 4580
एमसीएक्स कच्चा तेल (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 4100, स्टॉपलॉस - 4060, लक्ष्य - 4160
एमसीएक्स कॉपर (नवंबर वायदा) : बेचें- 442, स्टॉपलॉस - 445, लक्ष्य - 438
मजबूत रुपये से खाने के तेलों में गिरावट बढ़ती जा रही है। वायदा में क्रूड पाम तेल का दाम पिछले 15 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है। वहीं सोया तेल भी 3 महीने के निचले स्तर पर है। इस महीने पाम तेल का दाम करीब 12 फीसदी फिसल चुका है। दरअसल घरेलू बाजार में सोयाबीन और सरसों की कीमतों पर दबाव है। दूसरी ओर कैस्टर में जोरदार गिरावट जारी है। आज इसका भाव 3 हफ्ते के निचले स्तर पर गिर गया है।
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और रुपया पिछले 2.5 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। डॉलर की कीमत 71.3 के पास तक आ गई है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है। गोल्डमैन सैक्स को डॉलर इंडेक्स में गिरावट का अनुमान है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अगले साल डॉलर में 6 फीसदी गिरावट संभव है।
अब बात कच्चे तेल की जो ग्लोबल मार्केट में कमजोर है लेकिन घरेलू बाजार में इसमें तेजी दिख रही है। इस बीच नैचुरल गैस में आज गिरावट आई है वहीं सोने और चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है जबकि बेस मेटल में सुस्त कारोबार हो रहा है।

Saturday 17 November 2018

क्रूड, नैचुरल गैस ने क्यों बदली चाल

IDEALSTOCK|कच्चे तेल के तेवर ठंडे पड़े हैं। 4 साल की ऊंचाई से ये 25 फीसदी गिर चुका है लेकिन इधर नेचुरल गैस ने अपनी चाल से सबको चौकाया है। इसके दाम 4 साल की ऊंचाई पर है। मतलब क्रूड नरमी दिखा रहा है तो नेचुरल गैस गर्मी। दोनों की चाल एक दूसरे से बिल्कुल उलट। आगे ठंड आने वाली है तो इसका दोनों की चाल पर कैसा असर पड़ेगा। क्रूड में क्या और गिरावट देखने को मिलेगी और नेचुरल गैस क्या और इतराएगी? इस पर सीएनबीसी-आवाज़ लेकर आया है ये खास पेशकश गिरता क्रूड, चढ़ती गैस चर्चा के लिए आवाज़ के साथ जुड़े हैं बीपीसीएल के पूर्व डायरेक्टर फाइनेंस एस के जोशी, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल की रेनिशा चैनानी, कमोडिटी गुरू जी चंद्रशेखर और एंजेल कमोडिटीज के अनुज गुप्ता।
पहले आपको बता दें कि 2 महीने में नैचुरल गैस में भारी तेजी आई है और इसके दाम 4 साल की ऊंचाई पर हैं। अमेरिका में इसका भंडार 15 साल के निचले स्तर पर है। अमेरिका में जोरदार ठंड से गैस की मांग बढ़ी है। अमेरिका से नैचुरल गैस एक्सपोर्ट भी बढ़ा है।
कल तक अपनी गरमी से परेशान करने वाला क्रूड 4 साल की ऊंचाई से 25 फीसदी गिर चुका है क्रूड  के दाम 1 साल के निचले स्तर पर है। इसकी सप्लाई बढ़ने और डिमांड कम होने की आशंका है। क्रूड की गिरती कीमतों से ओपेक परेशान है। ओपेक अगले साल क्रूड उत्पादन घटा सकता है।
नैचुरल गैस एमसीएक्स: खरीदें - 260/265, स्टॉपलॉस - 220, लक्ष्य - 320
कच्चा तेल एमसीएक्स: बेचें - 4300/4350, स्टॉपलॉस - 4550, लक्ष्य - 3800/3700
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 66.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 56.7 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सोने और चांदी की चाल सुस्त नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1,215.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी सपाट होकर 14.3 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 36600, स्टॉपलॉस - 36400 और लक्ष्य - 37100
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 30750, स्टॉपलॉस - 30650 और लक्ष्य - 30950

Tuesday 13 November 2018

ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के करीब, सोने में हल्की बढ़त,खाने के तेलों में सुस्ती

IDEALSTOCK|अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब, ओपेक से प्रोडक्शन नहीं घटाने को कहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 55.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सोने और चांदी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी चढ़कर 1,204 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी करीब 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 14 डॉलर पर कारोबार कर रही है।


सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 30750, स्टॉपलॉस - 30880 और लक्ष्य - 30500
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 4140, स्टॉपलॉस - 4220 और लक्ष्य - 4080

कच्चा तेल बेहाल है लेकिन इसके कारण रुपये में रौनक लौटी है, डॉलर के मुकाबले रुपया 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक डॉलर का भाव 72 के करीब है। इसका असर कमोडिटी बाजार पर भी दिख रहा है रुपये में मजबूती से मेटल्स और सोने-चांदी की चमक गायब हो गई है। वहीं एग्री कमोडिटीज पर भी इसका असर दिख रहा है देखने को मिल रहा है।
एग्री की बात करें तो खाने के तेलों में सुस्ती जारी है। एमसीएक्स सीपीओ में गिरावट का माहौल है। मलेशियन सीपीओ 3 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।खाने के तेलो में सुस्ती जारी है। घरेलु मांग ठंडी होने और रुपये में मजबूती खाने को तेलों पर दोहरा दबाव देखने को मिल रहा है।
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30850, स्टॉपलॉस - 30980, लक्ष्य - 30550
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 36500, स्टॉपलॉस - 36800, लक्ष्य - 35800
जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 185, स्टॉपलॉस - 187, लक्ष्य - 182
एल्यूमीनियम एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 141, स्टॉपलॉस - 142.50, लक्ष्य - 138
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 4040, स्टॉपलॉस - 4080, लक्ष्य - 395
नैचुरल गैस एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 288, स्टॉपलॉस - 284, लक्ष्य - 295




बेस मेटल्स टूटे, क्या हो आपकी रणनीति


IDEALSTOCK|कच्चे तेल की गिरावट थमते नजर नहीं आ रही है ओपेक के उत्पादन में कटौती के बयान से कल कुछ रौनक आई थी लेकिन ट्रंप के बयान ने फिर क्रूड को बेरौनक कर दिया। ओपेक सप्लाई में कटौती करके क्रूड को संभालना चाहता था लेकिन ट्रंप को ये मंजूर नहीं है। उन्होने बयान जारी करके ओपेक पर उत्पादन कटौती ना करने के लिए दबाव बनाया है।

 इस बीच बेस मेटल्स फिसल गए हैं। एलएमई पर निकेल 11 महीने के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। शंघाई में एल्युमिनियम 2 साल के निचल स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एलएमई पर कॉपर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। चीन के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन आंकड़ों पर बाजार की है नजर है।
इस बीच डॉलर में मजबूती आई है। डॉलर इंडेक्स 16 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में दिसंबर में दरें बढ़ने की संभावना से डॉलर को सपोर्ट मिला है। उधर सोना छोटे दायरे में दिख रहा है। सोना 1 महीने के निचले स्तर से सुधरा है। नैचुरल गैस में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से इसको सहारा मिल रहा है। नैचुरल गैस के दाम सितंबर मध्य से 32 फीसदी बढ़े हैं। ज्यादा ठंड, भंडार कम होने से भी नैचुरल गैस को सपोर्ट मिल रहा है।

नान-एग्री की बात करें तो कॉटन की कीमतों में आज कमजोरी देखी जा रही है। मुनाफावसूली के कारण इसकी कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मलेशिया से खराब संकेतों के कारण सीपीओ पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30960, स्टॉपलॉस - 31090, लक्ष्य - 30750
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 36800, स्टॉपलॉस - 37150, लक्ष्य - 36300
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 4320, स्टॉपलॉस - 4365, लक्ष्य - 4230
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 430.50, स्टॉपलॉस - 428, लक्ष्य - 436
निकेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 828, स्टॉपलॉस - 842, लक्ष्य - 810
एल्यूमीनियम एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 142.20, स्टॉपलॉस - 143.5, लक्ष्य - 139


Monday 12 November 2018

ग्वार में उछाल, क्या करें, कच्चे तेल में उछाल से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

IDEALSTOCK|एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद में ग्वार में उछाल देखने को मिला है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार का दाम 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। तगडी मांग से कैस्टर सीड 22 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। इधर रबी फसलों की बुआई पिछड़ी है। पिछले साल के मुकाबले बुआई में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन गेहूं का रकबा 20 फीसदी तक बढ़ा है।

नैचुरल गैस में तेजी बरकरार है। एमसीएक्स पर कीमत 1.5 फीसदी ऊपर है। 2 महीने में कीमतो में 32 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। दरअसल नैचुरल गैस की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सहारा मिला है। वहीं कच्चे तेल में रिकवरी देखने को मिली है। सऊदी अरब ने सप्लाई कटौती का एलान किया है और बेस मेटल्स में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

कच्चा तेलः खरीदें 4430 रुपये, स्टॉपलॉस 4350 रुपये, लक्ष्य 4550 रुपये
जिंकः बेचें 186 रुपये, स्टॉपलॉस 189 रुपये, लक्ष्य 180 रुपये

कच्चे तेल में उछाल से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम:-
अक्टूबर से करीब 20 फीसदी गिरने के बाद कच्चे तेल में आज काफी उछाल देखने को मिला। ब्रेंट फिर से 71 डॉलर के पार पहुंच गया है। दरअसल तेल कीमतों में भारी गिरावट के बाद सऊदी अरब ने सप्लाई में कटौती का एलान कर दिया है। सऊदी अरब ने एलान किया है कि दिसंबर में कच्चे तेल की सप्लाई 5 लाख बैरल तक घटा दी जाएगी जिससे कच्चे तेल के दाम फिर बढ़ गए। ऐसे में कच्चे तेल के उछाल से पेट्रोल और डीजल के दामों में भी उछाल आएगा। 


Sunday 11 November 2018

क्रूड में उछाल, रबी फसलों की बुआई पिछड़ी

IDEALSTOCK|अक्टूबर में करीब 20 फीसदी गिरने के बाद कच्चे तेल में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट फिर से 71 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। दरअसल कीमतों में भारी गिरावट के बाद सऊदी अरब ने सप्लाई में कटौती का एलान कर दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 4,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 276.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं रुपये में कमजोरी से सोने और चांदी में भी बढ़त नजर आ रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 37,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।
रुपये की कमजोरी से मेटल्स को भी फायदा मिला है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 434.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी की तेजी दिख रही है, जबकि निकेल 0.4 फीसदी चढ़कर 832.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 143.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी चढ़कर 186.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रबी फसलों की बुआई पिछड़ती दिख रही है। नवंबर आधा खत्म होने को है लेकिन गेहूं को छोड़कर सभी फसलों की बुआई पिछड़ती नजर आ रही है। पिछले साल के मुकाबले बुआई 20 फीसदी कम है। लेकिन गेहूं की बुआई पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा हुई है
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 4440, स्टॉपलॉस - 4390 और लक्ष्य - 4540
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 37000, स्टॉपलॉस - 36790 और लक्ष्य - 37510
चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 4600, स्टॉपलॉस - 4475 और लक्ष्य - 4840
ग्वार एनसीडीईएक्स : खरीदें - 4800, स्टॉपलॉस - 4680 और लक्ष्य - 5000
सोया तेल एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 743, स्टॉपलॉस - 739.1 और लक्ष्य - 750
रबी फसलों का रकबा 20 फीसदी घटकर 1.10 करोड़ हेक्टेयर रहा है। गेहूं का रकबा 20 फीसदी बढ़कर 15.2 लाख हेक्टेयर रहा है। रबी दलहन का रकबा 15.2 लाख हेक्टेयर घटा है जबकि रबी तिलहन का रकबा 3.8 लाख हेक्टेयर कम रहा है।

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

IDEALSTOCK|सऊदी अरब के सप्लाई में कटौती के कारण कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड फिर 71 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। क्रूड में अक्टूबर से करीब 20 फीसदी की गिरावट हो चुकी है जिसके मद्देनजर सऊदी अरब ने दिसंबर में सप्लाई में 5 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती का एलान किया है जो कुल ग्लोबल सप्लाई का 0.5 फीसदी है। हालांकि, अमेरिका में उत्पादन बढ़ने की संभावना से कच्चे तेल को ऊपरी स्तर पर थोड़ी रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका में पिछले हफ्ते 12 रिग बढ़े हैं जिससे उत्पादन बढ़ने के संकेत हैं।


डॉलर इंडेक्स 16 महीने के ऊंचाई पर है लेकिन सोने और चांदी में छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। बाजार की नजर इस हफ्ते अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर रहेगी क्योंकि फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में दरें बढ़ाने के संकेत दिए थे। डॉलर इंडेक्स में तेजी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेस मेटल्स में कमजोरी है। शंघाई में निकेल 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं कॉपर के दाम में भी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी है।


कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 4300, स्टॉपलॉस - 4255 और लक्ष्य - 4400
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 36700, स्टॉपलॉस - 36200 और लक्ष्य - 38600
सरसों एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 4150, स्टॉपलॉस - 4200 और लक्ष्य - 4080
गेहूं एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 2060, स्टॉपलॉस - 2030 और लक्ष्य - 2100


दिवाली पर भारी बर्फबारी कश्मीर के सेब किसानों पर मुसीबत बनकर टूटी। कश्मीर में वक्त से पहले हुई भारी बर्फबारी ने सेब किसानों की कमर तोड़ दी है। आकलन के मुताबिक 24 घंटे में भारी बर्फबारी के चलते सेब किसानों को करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सेब की फसलों को ही नुकसान नहीं हुआ बल्कि सेब के बागान भी बर्बाद हुए हैं। बर्फबारी इतनी ज्यादा हुई कश्मीर से बाहर आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया जिससे सेब को बाहर भेजना भी मुश्किल हो गया है। भारी बर्फबारी से नुकसान सिर्फ किसानों का ही नहीं हुआ है बल्कि अब इसका असर कंज्यूमर पर भी पड़ेगा। फसलों को हुए भारी नुकसान की वजह से आने वाले दिनों में सेब के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है।


Tuesday 6 November 2018

अगली दिवाली तक जोरदार रिटर्न वाले शेयर

IDEALSTOCK|वक्त है दिवाली का, दिवाली समृद्धि का त्योहार है इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं दिवाली, वो भी पैसे वाली। क्योंकि ये पर्व है लक्ष्मी जी के स्वागत का, समृद्धि के आह्वान का। इस खास शो में हम ब्रोकरेज हाउस के उन पसंदीदा शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश से आपके पोर्टपोलियो का अंधेरा दूर होगा और सिर्फ रोशनी ही रोशनी होगी। ब्रोकरेज हाउस की दमदार दिवाली पिक्स में निवेश किया तो 1 साल में ही आपके पोर्टफोलियो में लक्ष्मी और कुबेर दोनों का वास होगा।
कोटक सिक्योरिटीज की दिवाली पिक्स:-
कोटक सिक्योरिटीज के मुताबिक पेपर की मांग बढ़ रही है। न्यूजप्रिंट्स के दाम 70 फीसदी तक उछले हैं और कंपनी को प्लास्टिक बैन का भी बड़ा फायदा मिलेगा। साथ ही घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी संभव है।
म्यूचुअल फंड पर लगनेवाले खर्च से क्या बचा जा सकता है और क्या भारी प्रीमियम भरने के बावजूद नही मिला अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा है। तो योर मनी आपको बताएंगा कि आपके फाइनेंशियल स्ट्रैटजी में कहां गलतियां हो रही है, जिसमें हमारा साथ देने के लिए मौजूद हैं आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज।


IDEALSTOCK|म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजमेंट चार्ज शामिल करें। सेबी ने खर्च कम करने के लिए कदम उठाए है। हर स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो एएमएफआई वेबसाइट पर है। म्यूचुअल फंड में निवेश पर खर्च देना पड़ेगा। डायरेक्ट प्लान में खर्च रेगुलर से कम है। बाजार की समझ रहे तो डायरेक्ट प्लान में निवेश करें। ईटीएफ का प्रदर्शन हूबहू बेंचमार्क जैसाहोता है और ईटीएफ में निवेश से बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न नहीं मिलता है। डायवर्सिफाइड ओपन एंडेड फंड में एसआईपी करें।


Monday 5 November 2018

धनतेरस पर सोने में निवेश का मंत्र

IDEALSTOCK|धनतेरस के खास मौके पर हम आज सोने में निवेश को लेकर आपकी मदद करेंगे। दरअसर सोना कभी नष्ट नहीं होता है और इसी खासियत की वजह से इस मौके पर सोने में निवेश शुभ माना जाता है। पिछले 1 साल में सोने ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसीलिए ये धनतेरस कुछ खास है। क्योंकि इस बार इस मौके पर सोना सबसे महंगा बिक रहा है। इसके भाव 32 हजार रुपये और कहीं-कहीं इससे भी ऊपर हैं तो सवाल ये है कि इस भाव पर सोने में निवेश कितना फलदायी होगा और सोने के किस विकल्प को चुनें कि हो बेहतर मुनाफा। जानेंगे इस खास पेशकश स्वर्ण कलश-धनतेरस में।

धनतेरस पर सोने की चाल की बात करों तो पिछले 1 साल में सोने का भाव करीब 8 फीसदी बढ़ा है। धनतेरस पर पहली बार इसका भाव 32,000 रुपये के पास है। ट्रेड वॉर और करेंसी में उठापटक से सोने का दाम बढ़ा है। कमजोर रुपए से घरेलू बाजार में सोने में ज्यादा तेजी आई है। 1 साल में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 फीसदी लुढ़का है।

धनतेरस के मौके पर गोल्ड बॉन्ड में भी आप निवेश कर सकते हैं। इस साल गोल्ड बॉन्ड का तीसरा चरण 5 से 9 नवंबर तक खुलेगा। इसका इश्यू प्राइस 3183 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसमें ऑनलाइन निवेश करने पर प्रति यूनिट 50 रुपये की छूट भी मिलेगी। यानि अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं या ऑनलाइन निवेश करते हैं तो आप 3133 रुपये प्रति ग्राम के भाव सोने में निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें फिलहाल वायदा में सोना 31800 रुपये और हाजिर में 32 हजार रुपये के ऊपर है। गोल्ड बॉन्ड में निपेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलेगी। इसमें एक ग्राम से लेकर 4 किलो सोने में निवेश की सुविधा है। इस बॉन्ड का लॉकिंग पीरियड 8 साल है। लेकिन 5वें साल से आप आपना निवेश निकाल सकते हैं।

अगर आप गोल्ड बॉन्ड नहीं खरीदना चाहते हैं तो ज्वेलरी भी एक अच्छा विकल्प है। दिवाली पर आप सोने की ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं। सबसे पहले तो ज्वेलरी एक्सचेंज का गणित समझें।

Saturday 3 November 2018

आगे कैसी रहेगी चाल, किन शेयरों पर करें फोकस

IDEALSOTCK|बाजार में तेजी देखने को मिली है।  आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल और कहां लगाना चाहिए दांव इस पर जानते हैं जानकारों की राय-

किरकिरण जाधव का कहना है कि एबी फैशन के नतीजे अच्छे आए है। मौजूदा निवेशक 190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करें। इसमें तेजी की संभावनाएं नजर आ रही है। इसमें 215-218 रुपये के लक्ष्य हासिल हो सकता है।

एसएमसी ग्लोबल  कि पीटीसी इंडिया में 83 रुपये के लक्ष्य के लिए 78 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी। इसमें पोजिशनल नजरिया रखें तो 90 रुपये के लक्ष्य हासिल हो सकते है। एसबीआई में बिकवाली की सलाह होगी। इसमें 275 रुपये के लक्ष्य हासिल हो सकते है।

 समीर कालरा का कहना है कि हिंडाल्को के नतीजे को देखे तो एबिट मार्जिन पर कंपनी ने कमजोर नतीजे पेश किए है, जिसके चलते इसमें दबाव देखने को मिल सकता है। हालांकि मौजूदा स्तर से इसमें लंबी अवधि का नजरिया रख खरीदारी की जा सकती है, लेकिन इसमें छोटी अवधि के लिए खरीदारी ना करें। एनटीपीसी में लंबी अवधि में खरीदारी करने की सलाह होगी।

गिरता बाजार, कौन सा फंड देगा मुनाफा
म्यूचुअल फंड में हर फंड को एक फंड के लक्ष्य से बांधे और योर मनी बताएगा कि रेग्यूलर से डायरेक्ट प्लान में स्विच करना कितना आसान है, जिसमें हमारा साथ देने के लिए मौजूद है वाइस इंवेस्ट अडवाइजर के सीईओ हेमंत रूस्तगी।


हेमंत रूस्तगीः हर फंड के लिए निवेश अवधि तय करना सही है। इक्विटी फंड में निवेश की रणनीति सही है, लेकिन आपकों एसबीआई ब्लूचिप फंड और मोतीलाल ओसवाल मोस्ट फोक्स्ड मल्टीकैप 35 से निकल रिलायंस लार्जकैप फंड और कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड में निवेश करें।