Wednesday 31 October 2018

शेयर बाजार बंपर बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 551 और निफ्टी 163 अंक मजबूत

IDEALSTOCK|मंगलवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुला और बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  के 31 शेयरों का सूचकांक  सेंसेक्स 550.92 अंक चढ़कर 34,442.05 और निफ्टी 163.40 अंक की बढ़त के साथ 10,350 अंक पर बंद हुआ। 
सुबह सेंसेक्स 71.96 अंक की तेजी के साथ 33,963.09 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक  के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में 11.15 अंकी की मजबूती के साथ 10,209.55 पर कारोबारी की शुरुआत हुई। 
रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों  की जारी बिकवाली के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट 200 से अधिक अंकों की गिरावट आ गई। 
सरकार द्वारा रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा | सरकार इस धारा का इस्तेमाल गवर्नर को उन मुद्दों पर परामर्श व निर्देश देने के लिए करती है जिनके बारे में सरकार को लगता है कि ये मुद्दे गंभीर हैं और सार्वजनिक हित में हैं। बाद में सरकार के सपष्टीकरण के बीच बाजार में सुधार आया और दिन का कारोबार खत्म होने से पहले सेंसेक्स 550 अंकों की बढ़त ले चुका था। 
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 176 और निफ्टी 52 अंक फिसला:-
सोमवार की बड़ी बढ़त के बाद आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 176.27 अंक (0.52%) जबकि निफ्टी 52.45 अंक (0.51%) क्रमशः 33,891.13 और 10,198.40 पर बंद हुआ। 
सुबह सेंसेक्स 1.52 अंक की बेहद मामूली बढ़त के साथ 34,068.92 पर खुला। वहीं, निफ्टी में 42.40 अंक (0.41%) कमजोरी के साथ 10,208.45 पॉइंट्स पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। 



Tuesday 30 October 2018

बाजार हुआ पस्त, म्युचुअल फंड निवेश है मस्त

IDEALSTOCK|लिक्विड फंड और इनकम स्कीम में से निकासी की वजह से म्युचुअल फंड के एसेट बेस में 12.5 फीसदी की गिरावट आई है। म्युचुअल फंड का एसेट बेस अगस्त महीने के 25.20 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर में 22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। म्युचुअल फंडों की स्कीम में से लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है। ऐसे में सवाल यही है कि म्युचुअल फंड स्कीम की एसआईपी का क्या होगा, इसी पर है फोकस। हमारी मदद कर रहे है
इक्विटी बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं और फंड के प्रदर्शन की तुलना कैटेगरी के बाकी फंड से करें। प्रदर्शन बाकी फंड से खराब हो तो फंड से निकलने का विचार करें। अगर लक्ष्य पूरा होने में समय है तो फंड में बने रहें। पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाइ करें। वहीं, अगर लक्ष्य नजदीक है तो इक्विटी से निवेश निकालकर डेट में पैसा लगाएं। साथ ही इंटरनेशनल फंड को भी पोर्टफोलियो में शामलि कर सकते हैं। यूएस के बाजार से जुड़े फंड में निवेश करें।

 लार्जकैप फंड में निवेश के लिए रिलायंस लार्जकैप, सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल ब्लूचिप पर फोकस करने की सलाह दी है। मल्टीकैप फंड में मिरे एसेट इक्विटी, कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप और इन्वेस्को कॉन्ट्रा में निवेश करने की सलाह दी है। मिडकैप फंड में एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज, कोटक इमर्जिंग इक्विटी और एलएंडटी मिडकैप फंड में निवेश करने की सलाह दी है। स्मॉलकैप फंड में एचडीएफसी स्मॉलकैप, रिलायंस स्मॉलकैप और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज में निवेश करने की सलाह दी है। 

Sunday 28 October 2018

जिस चीज के लिए भिड़े अमेरिका और चीन, उसी से भारत ने कर ली कमाई

IDEALSTOCK|चीन में बढ़ी भारत के सोयाबीन की मांग, दो गुनी कमाई की उम्मीद
नई दिल्ली। चीन-अमेरिका के बीच छिड़ी ट्रेड वार ने सीधे तौर पर भारत को फायदा पहुंचाने का काम किया है। भारत को यह फायदा कमोडिटी खासकर सोयाबीन को लेकर हुआ है। ट्रम्प की ओर से छेड़ी गई ट्रेड वार के बाद चीन ने अमेरिका से आने वाली जिन चीजों पर हैवी ड्यूटी लगाई उसमें सोयाबीन भी शामिल है। ड्यूटी के चलते सोयाबीन चीन के घरेलू मार्केट में महंगा हो गया। कम कीमत होने के चलते भारतीय सोयाबीन की चाइनीज मार्केट में डिमांड बढ़ गई है। हाल के दिनों में देश में सोयाबीन की कीमतों और डिमांड दोनों में तेजी देखने को मिली है। इसका सीधा फायदा देश के किसानों को हुआ है। 

बढ़ेगा सोयाबीन का एक्सपोर्ट :-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेड वॉर के चलते अन्य कमोडिटीज के साथ सोयाबीन के फॉरवर्ड एक्सपोर्ट सौदे में दोगुनी बढ़त देखने को मिली है। सीधी भाषा में कहें तो सोयाबीन की एक्सपोर्ट से भारत को होने वाली आमदनी में दोगुने की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसी का नतीजा है कि नए सीजन से ठीक पहले पिछले एक महीने में सोयाबीन का दाम करीब 5 फीसदी बढ़ गया है।  चीन में भारतीय सोयामील मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। चीन ने भारतीय सोयामील से इंपोर्ट ड्यूटी हटाया है। 
हालांकि रुपए में कमजोरीसे कमाई का डर:- 
अगले महीने से नई फसल की आवक होने वाली है। ट्रेड वॉर से एक्सपोर्ट को सपोर्ट संभव है। इस साल ऑयल मील एक्सपोर्ट 21 फीसदी बढ़ा है। इस साल रुपए में करीब 14 फीसदी की कमजोरी हुई है। ऐसे में बढ़ा एक्सपोर्ट मोनेटरी टर्म में कितना फायदा होगा, यह देखने वाली बात होगी।

Tuesday 23 October 2018

Asia stocks struggle as global woes persist


IDEALSTOCK|MSCI's index future tips of Asia-Pacific shares outside Japan was down 0.2 percent, extending the decline of more than 2 percent in the previous session.

Asian stocks edged lower on Wednesday as concerns, ranging from worries about US corporate earnings to Middle East tensions, weighed on sentiment while crude oil approached two-month lows after Saudi Arabia flagged possible supply increases

MSCI's broadest index of Asia-Pacific shares outside Japan was down 0.2 percent, extending the decline of more than 2 percent in the previous session.

Global stocks have suffered this week on worries about US earnings, Italian government finances, US trade tensions and mounting pressure on Saudi Arabia over the death of dissident journalist Jamal Khashoggi.
Saudi Arabia's diplomatic standing looked increasingly precarious as Turkey dismissed the kingdom's efforts to blame Khashoggi's death on rogue operatives while U.S. President Donald Trump said Riyadh staged the "worst cover-up ever.

Hong Kong's Hang Seng fell 0.3 percent while the Shanghai Composite Index retreated 0.6 percent.

South Korea's KOSPI slipped 0.25 percent and Japan's Nikkei lost 0.35 percent, handing back earlier gains.
 
Equity losses in the region were modest, however, after a late round of buying helped Wall Street indexes pare most of their earlier panic-driven losses.

Tuesday 16 October 2018

Is it time for you to shift from active funds to passive funds?

IDEAL STOCK|In the current scenario, investing in passive funds is the best bet.
These days, investors in equity markets are having a rollercoaster ride. Nifty have dropped by over 20 percent from highs after news on loan default by Infrastructure Leasing & Financial Services (IL&FS), coupled with  rising crude oil prices and depreciating rupee against dollar. As per the current scenario of the bearish market, passive funds are snatching the limelight from active funds.

Active funds are those funds which are maintained to outperform the market, to give their investors returns better than the market, but these funds do not promise or guarantee the continued and regular out-performance. On other hand, passive funds are those funds which eventually invest in the index stocks in the same ratio as the stocks have weighed in the index, which means that these stocks are maintained to give the market return and no better or below than that.
What is passive funds and who should invest:-
Passive funds could either be Index Funds or Exchange Traded Funds (ETFs). "This funds mirror a particular index future tips, thus it becomes an easy choice for novice investors who do not have the understanding or wherewithal to pick actively managed funds," said Kaustubh Belapurkar, Director – Manager Research, Morningstar.

Increasing inflows to passive funds:-
In developed countries like the US, in India too most active managers in active funds fail to beat the benchmark and thus over the last few years passive funds have been witnessing increased flows as compared to actively managed funds. Belapurkar said, “Once the assets under management (AUM) of the Indian fund industry grow multifold, the alpha will start shrinking and thus we will see a migration towards funds. But that is still some time away.”

Wednesday 10 October 2018

These 10 stocks were hammered in 2018

IDEAL STOCK|Since the turn of the year, the Indian benchmark indices have not witnessed significant erosion in value, but large cap stocks have been hit badly. Here are some of the worst performing stocks market of the year, to date. The list has been compiled  sifting through the Ace Equity database. The comparative analysis undertaken here includes only the stocks of companies with market capitalisation above Rs 5,000 crore.


Vodafone Idea :-
Market capitalization in December 2017: Rs 39,033 crore | Current market capitalization: Rs 16,292 crore | Current stock price: Rs 33.65 | YTD return: -68.9% (Image: Reuters)

Punjab National Bank:-
Market capitalisation in December 2017: Rs 41,599 crore | Current market capitalisation: Rs 17,378 crore | Current stock price: Rs 62.95 | YTD return: -63.29% (Image: Reuters)

Reliance Communications:-
 Market capitalisation in December 2017: Rs 10,017 crore | Current market capitalisation: Rs 3,061 crore | Current stock price: Rs 11.07 | YTD return: -69.44% (Image: Reuters)

SREI Infrastructure Finance:-
Market capitalisation in December 2017: Rs 5,023 crore | Current market capitalisation: Rs 1,580 crore | Current stock price: Rs 31.40 | YTD return: -68.55% (Image: Reuters)

Jaiprakash Associates:-
Market capitalisation in December 2017: Rs 6,324 crore | Current market capitalisation: Rs 1,525 crore | Current stock price: Rs 6.27 | YTD return: -75.88% (Image: Moneycontrol)

Monday 8 October 2018

Cotton prices to trade sideways to lower

IDEAL STOCK|According to Angel Commodities, MCX Oct Cotton closed higher on Monday due to good physical demand and reports of delay arrivals in Gujarat and Rajasthan, after three weeks of lower closing.

Angel Commodities' report on Cotton:-
MCX Oct Cotton closed higher on Monday due to good physical demand and reports of delay arrivals in Gujarat and Rajasthan, after three weeks of lower closing. According to CAI, cotton production in 2018/19 is likely to fall 4.7 % from the previous season to 34.8 million bales, as scant rainfall and an attack of pink bollworms expected to affect the crop yields. This year harvest likely to delayed in both Gujarat and Maharashtra due to late rains and sowing thus the peak arrival season would deferred by more than a month to Dec - Jan, which may result in supply squeeze in Nov. As per CAI, India’s forward export contracts of cotton have more than doubled from about 7 lakh bales in September 2017, driven by increased demand from China
Outlook:-
Cotton futures expected to trade sideways to lower tracking weak trend in international prices. However, reports of cancellation of cotton export orders and improving domestic area may pressurize prices as the harvesting season comes near.


Saturday 6 October 2018

बिकवाली ने निकाला निवेशकों का दम, हफ्ते भर में 9 लाख करोड़ स्वाहा

IDEAL STOCK | शेयर बाजार में मचे कोहराम ने निवेशकों को डरा दिया है. बाजार एक सप्ताह में करीब 6.5 फीसदी टूट चुका है. यह सप्ताह बीते दो साल में बाजार के लिए सबसे बुरा था. मजबूत मानी जा रहीं कंपनियों के शेयर भी धड़ाम हो गए. रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में बदलाव न करने के फैसले का भी बाजार पर असर पड़ा. हालांकि, अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने अपने रुख में बदलाव जरूर किया. कच्चे तेल की महंगाई ने भी बाजार पर दबाव बनाया. रुपया पहली दफा 74 के पार चला गया.

सेंसेक्स ने 792 अंक या 2.25 फीसदी का गोता लगाया, जबिक निफ्टी 50 इंडेक्स ने 283 अंक या 2.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की. निफ्टी 50 इंडेक्स के केवल आठ शेयर हरे निशान के साथ बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स पर 30 में से सिर्फ चार शेयर ही चढ़ सके. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी इतने ही टूटे. 

सेंसेक्स ने क्यों लगाया गोता: ओएनसीजी (15.93 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (6.31 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (5.36 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.73 फीसदी) और भारती एयरटेल (4.27 फीसदी) सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे. केवल इंफोसिस (2.19 फीसदी ऊपर), टीसीएस (1.88 फीसदी ऊपर). इंडसइंड बैंक (1.36 फीसदी ऊपर) और एचडीएफसी बैंक (0.10 फीसदी ऊपर) ही चढ़ सके.

9 लाख करोड़ रुपये साफ : शुक्रवार को बाजार का पूंजीकरण 3.8 लाख करोड़ रुपये घट गया. गुरुवार को इसमें 3.3 लाख करोड़ रुपये और बुधवार को 1.8 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी. यानी महज तीन सत्रों में बाजार से 8.9 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. 3 सितंबर के बाद से निवेशक 21.96 लाख करोड़ रुपये गंवा चुके हैं. 
26 शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूटे शुक्रवार को बीएसई पर 26 शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, जीसीएम कैपिटल एडवाइजर्स, कोविलपट्टी लक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल्स, इंडियन ऑयल, जेटीएल इंफ्रा,, जीवन साइंटिफिक टेक्नोलॉजी, फ्रंटलाइन सिक्योरिटीज और पृथ्वी एक्सचेंज इसमें शामिल रहे.

370 शेयरों ने छुआ 52-स्पताह का न्यूनतम स्तर बजाज ऑटो, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, कैस्ट्रॉल इंडिया, सीएट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, वोडाफोन आइडिया, अडानी पोर्ट्स, अपोलो माइक्रि सिस्टम्स, जेबीएम ऑटो, जेके टायर और मिंडा कॉर्प समेत 370 कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक लुढ़के.

11 शेयरों में आ सकती है और गिरावट तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, एनएसई के 11 शेयरों में और गिरावट आ सकती है. इसमें भारत पेट्रोलियम, ऑयल इंडिया, चेन्नई पेट्रो, रैमको सीमेंटस और डीबी शामिल हैं. हालांकि, भूषण स्टील्स, बनारस बीड्स, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, आरएस सॉफ्टेयर और रेमसंस इंडस्ट्रीज में तेजी के संकेत मिल रहे हैं.



Wednesday 3 October 2018

Nifty below 10,800 in pre-opening, Sensex down over 100 points


IDEAL STOCK INVESMENT
Trends on SGX Nifty indicate a negative opening for the broader index in India, a fall of 117 points or 1.08 percent.

Rupee opens: The Indian rupee opened at fresh record low of 73.60 per dollar versus on THursday previous close 73.34 per dollar.

Yesterday the rupee ended at record closing lower 73.34, down by 43 paise versus Monday’s closing 72.91 per dollar.
  
Market at pre-open: The benchmark indices are trading lower in the pre-opening trade. 

At 09:02 hrs IST, the Sensex is down 11.49 points at 35964.14, while Nifty is down 84.50 points at 10773.80.

Asian markets trade lower: Asia markets were mostly trading lower on Thursday morning amid  muted performance on Wall Street overnight.

The Nikkei 225 was down 50 points at 24,054, Hang Seng slipped 440 points at 26,649 and the Kospi slid by 27 point at 2,281.
Brent oil prices trade lower: Oil prices on Thursday fell from four-year highs reached the previous session, pressured by rising US inventories and after sources said Russia and Saudi Arabia struck a private deal in September to raise crude output.

Brent crude oil futures were trading at USD 85.85 per barrel, down 44 cents, or 0.5 percent, from their last close. Brent on Wednesday hit a four-year high of USD 86.74 a barrel, reported Reuters

SGX Nifty: Trends on SGX Nifty indicate a negative opening for the broader index in India, a fall of 117 points or 1.08 percent. Nifty futures were trading around 11,766-level on the Singaporean Exchange.

Tuesday 2 October 2018

सोने की चमक पड़ी फीकी

घरेलू बाजार में सोने की चमक कमजोर पड़ गई है। इसका दाम दो हफ्ते के निचले स्तर पर है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में सोना डेढ़ महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 30,300 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37,630 रुपये पर कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 5,250 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 1 फीसदी की गिरावट के साथ 222 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

मेटल्स में एल्युमिनियम को छोड़ सभी मेटल में तेजी नजर आ रही है। एल्युमिनियम 147.75 रुपये के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। हालांकि कॉपर 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 450 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 919 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.6 फीसदी चढ़कर 146.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 5240-5245, स्टॉपलॉस - 5210 और लक्ष्य - 5257
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30400-30410, स्टॉपलॉस - 30520 और लक्ष्य - 30320
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 37800-37820, स्टॉपलॉस - 38000 और लक्ष्य - 37350
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 448-449, स्टॉपलॉस - 445 और लक्ष्य - 455
जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 184.8-185, स्टॉपलॉस - 183 और लक्ष्य - 188