घरेलू बाजार में सोने की चमक कमजोर पड़ गई है। इसका दाम दो हफ्ते के निचले स्तर पर है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में सोना डेढ़ महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 30,300 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37,630 रुपये पर कारोबार कर रही है।
कच्चे तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 5,250 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 1 फीसदी की गिरावट के साथ 222 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मेटल्स में एल्युमिनियम को छोड़ सभी मेटल में तेजी नजर आ रही है। एल्युमिनियम 147.75 रुपये के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। हालांकि कॉपर 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 450 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 919 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.6 फीसदी चढ़कर 146.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 5240-5245, स्टॉपलॉस - 5210 और लक्ष्य - 5257
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30400-30410, स्टॉपलॉस - 30520 और लक्ष्य - 30320
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 37800-37820, स्टॉपलॉस - 38000 और लक्ष्य - 37350
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 448-449, स्टॉपलॉस - 445 और लक्ष्य - 455
जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 184.8-185, स्टॉपलॉस - 183 और लक्ष्य - 188
कच्चे तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 5,250 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि नैचुरल गैस 1 फीसदी की गिरावट के साथ 222 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मेटल्स में एल्युमिनियम को छोड़ सभी मेटल में तेजी नजर आ रही है। एल्युमिनियम 147.75 रुपये के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है। हालांकि कॉपर 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 450 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 919 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.6 फीसदी चढ़कर 146.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 185.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 5240-5245, स्टॉपलॉस - 5210 और लक्ष्य - 5257
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30400-30410, स्टॉपलॉस - 30520 और लक्ष्य - 30320
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 37800-37820, स्टॉपलॉस - 38000 और लक्ष्य - 37350
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 448-449, स्टॉपलॉस - 445 और लक्ष्य - 455
जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 184.8-185, स्टॉपलॉस - 183 और लक्ष्य - 188
No comments:
Post a Comment