Wednesday 31 October 2018

शेयर बाजार बंपर बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 551 और निफ्टी 163 अंक मजबूत

IDEALSTOCK|मंगलवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुला और बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  के 31 शेयरों का सूचकांक  सेंसेक्स 550.92 अंक चढ़कर 34,442.05 और निफ्टी 163.40 अंक की बढ़त के साथ 10,350 अंक पर बंद हुआ। 
सुबह सेंसेक्स 71.96 अंक की तेजी के साथ 33,963.09 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक  के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी में 11.15 अंकी की मजबूती के साथ 10,209.55 पर कारोबारी की शुरुआत हुई। 
रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों  की जारी बिकवाली के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट 200 से अधिक अंकों की गिरावट आ गई। 
सरकार द्वारा रिजर्व बैंक अधिनियम की धारा | सरकार इस धारा का इस्तेमाल गवर्नर को उन मुद्दों पर परामर्श व निर्देश देने के लिए करती है जिनके बारे में सरकार को लगता है कि ये मुद्दे गंभीर हैं और सार्वजनिक हित में हैं। बाद में सरकार के सपष्टीकरण के बीच बाजार में सुधार आया और दिन का कारोबार खत्म होने से पहले सेंसेक्स 550 अंकों की बढ़त ले चुका था। 
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 176 और निफ्टी 52 अंक फिसला:-
सोमवार की बड़ी बढ़त के बाद आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 176.27 अंक (0.52%) जबकि निफ्टी 52.45 अंक (0.51%) क्रमशः 33,891.13 और 10,198.40 पर बंद हुआ। 
सुबह सेंसेक्स 1.52 अंक की बेहद मामूली बढ़त के साथ 34,068.92 पर खुला। वहीं, निफ्टी में 42.40 अंक (0.41%) कमजोरी के साथ 10,208.45 पॉइंट्स पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। 



No comments:

Post a Comment