Saturday 6 October 2018

बिकवाली ने निकाला निवेशकों का दम, हफ्ते भर में 9 लाख करोड़ स्वाहा

IDEAL STOCK | शेयर बाजार में मचे कोहराम ने निवेशकों को डरा दिया है. बाजार एक सप्ताह में करीब 6.5 फीसदी टूट चुका है. यह सप्ताह बीते दो साल में बाजार के लिए सबसे बुरा था. मजबूत मानी जा रहीं कंपनियों के शेयर भी धड़ाम हो गए. रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में बदलाव न करने के फैसले का भी बाजार पर असर पड़ा. हालांकि, अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में रिजर्व बैंक ने अपने रुख में बदलाव जरूर किया. कच्चे तेल की महंगाई ने भी बाजार पर दबाव बनाया. रुपया पहली दफा 74 के पार चला गया.

सेंसेक्स ने 792 अंक या 2.25 फीसदी का गोता लगाया, जबिक निफ्टी 50 इंडेक्स ने 283 अंक या 2.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की. निफ्टी 50 इंडेक्स के केवल आठ शेयर हरे निशान के साथ बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स पर 30 में से सिर्फ चार शेयर ही चढ़ सके. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी इतने ही टूटे. 

सेंसेक्स ने क्यों लगाया गोता: ओएनसीजी (15.93 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (6.31 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (5.36 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.73 फीसदी) और भारती एयरटेल (4.27 फीसदी) सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे. केवल इंफोसिस (2.19 फीसदी ऊपर), टीसीएस (1.88 फीसदी ऊपर). इंडसइंड बैंक (1.36 फीसदी ऊपर) और एचडीएफसी बैंक (0.10 फीसदी ऊपर) ही चढ़ सके.

9 लाख करोड़ रुपये साफ : शुक्रवार को बाजार का पूंजीकरण 3.8 लाख करोड़ रुपये घट गया. गुरुवार को इसमें 3.3 लाख करोड़ रुपये और बुधवार को 1.8 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी. यानी महज तीन सत्रों में बाजार से 8.9 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. 3 सितंबर के बाद से निवेशक 21.96 लाख करोड़ रुपये गंवा चुके हैं. 
26 शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूटे शुक्रवार को बीएसई पर 26 शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, जीसीएम कैपिटल एडवाइजर्स, कोविलपट्टी लक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल्स, इंडियन ऑयल, जेटीएल इंफ्रा,, जीवन साइंटिफिक टेक्नोलॉजी, फ्रंटलाइन सिक्योरिटीज और पृथ्वी एक्सचेंज इसमें शामिल रहे.

370 शेयरों ने छुआ 52-स्पताह का न्यूनतम स्तर बजाज ऑटो, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, कैस्ट्रॉल इंडिया, सीएट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, वोडाफोन आइडिया, अडानी पोर्ट्स, अपोलो माइक्रि सिस्टम्स, जेबीएम ऑटो, जेके टायर और मिंडा कॉर्प समेत 370 कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक लुढ़के.

11 शेयरों में आ सकती है और गिरावट तकनीकी चार्ट्स के अनुसार, एनएसई के 11 शेयरों में और गिरावट आ सकती है. इसमें भारत पेट्रोलियम, ऑयल इंडिया, चेन्नई पेट्रो, रैमको सीमेंटस और डीबी शामिल हैं. हालांकि, भूषण स्टील्स, बनारस बीड्स, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, आरएस सॉफ्टेयर और रेमसंस इंडस्ट्रीज में तेजी के संकेत मिल रहे हैं.



No comments:

Post a Comment