Monday 28 January 2019

IDEAL STOCK MARKET UPDATE | सेंसेक्स 368 अंक फिसला, निफ्टी 10670 के नीचे बंद

हफ्ते की शुरुआत बाजार ने बड़ी बिकवाली के साथ की है। आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1-1 फीसदी कमजोर हुए हैं। सेंसेक्स आज 360 अंक फिसला है तो वहीं निफ्टी 10700 के नीचे गिरकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में भी गिरावट बड़ी रही, बैंक निफ्टी 460 प्वाइंट कमजोर होकर बंद हुआ है। मिडकैप शेयरों की भी आज तगड़ी पिटाई हुई है। मिडकैप इंडेक्स 350 अंक फिसला है।

आज के कारोबार में अदानी पोर्ट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस और यस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली जबकि जी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्रा, टीसीएस औक कोल इंडिया में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
जी ग्रुप के शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव का दिन रहा। जी एंटरटेनमेंट का शेयर करीब 14 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा, डिश टीवी में भी अच्छी बढत देखने को मिला। एस्सेल प्रोपेक में भी मजबूती रही। जी लर्न में 8 फीसदी तक की गिरावट रही जबकि जी मीडिया करीब 18 फीसदी टूटा है। दरअसल मैनेजमेंट ने निवेशकों को भरोसा दिलाया है कि वे कर्ज से निजात पाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ग्रुप को बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से कर्ज चुकाने के लिए और वक्त भी मिला है।
एनबीएफसी शेयरों में भी आज तगड़ी बिकवाली हुई है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 5 फीसदी से ज्यादा टूटा है। जबकि डीएचएफएल 10.5 फीसदी के करीब कमजोर हुआ है। नतीजों से पहले बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व की भी पिटाई हुई है।

अदानी ग्रुप के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। अदानी पोर्ट करीब 10 फीसदी तक टूटा है जबकि अदानी पावर का शेयर 13 फीसदी से ज्यादा फिसला है। अदानी एंटरप्राइजेज में भी गिरावट का दिन रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 368.84 अंक यानि 1.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 35656.70 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 119 अंक यानि 1.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 10661.55 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments:

Post a Comment