Monday, 14 January 2019

IDEAL STOCK MARKET UPDATE | बाजार के वसूली भाई जो कराएंगे मोटी कमाई

बाजार इस वक्त कंफ्यूज है। एक दिन ऊपर तो दूसरे दिन नीचे। नीचे की तरफ वो 10500 पर घूम जाता है वहीं ऊपर वो 11000 की लक्ष्मण रेखा को लांध नहीं पा रहा है। यानी निफ्टी 500 प्वाइंट के दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा है। बाजार कैसा भी हो हम आपको इस शो में कमाई की पूरी गारंटी देते हैं। आमतौर पर हम आपको लंबे वक्त के लिए शेयर बताते है। इसमें वो लोग छूट जाते है जो कम वक्त में पैसा कमाने के लिए बेचैन रहते हैं। लेकिन इस शो में कम वक्त में ज्यादा रिटर्न बनाने का मौका मिलता है। हमारे एक्सपर्ट टेक्निकल चार्ट में मजबूत और कमजोर शेयर निकाल कर लाते हैं जिनमें महज 1 या 2 हफ्ते में आपको पूरे साल के बराबर के रिटर्न मिल जाते हैं।

मुदित गोयल की पसंद
डीसीबी बैंकः खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 195 रुपये, स्टॉपलॉस 172 रुपये
गॉडफ्रे फिलिप्सः खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 950 रुपये, स्टॉपलॉस 870 रुपये
स्ट्राइड्स फार्माः 
खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 530 रुपये, स्टॉपलॉस 480 रुपये
टाटा कॉफीः खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 110 रुपये, स्टॉपलॉस 93 रुपये
किरण जाधव की पसंद
अपोलो हॉस्पिटलः 
खरीदें (2-3 हफ्ता), लक्ष्य 1420 रुपये, स्टॉपलॉस 1300 रुपये
सिप्लाः 
बेचें (2-3 हफ्ता), लक्ष्य 465 रुपये, स्टॉपलॉस 515 रुपये
डिवीज लैबः 
खरीदें (2-3 हफ्ता), लक्ष्य 1655 रुपये, स्टॉपलॉस 1490 रुपये
पेट्रोनेट एलएनर्जीः 
बेचें (2-3 हफ्ता), लक्ष्य 2170 रुपये, स्टॉपलॉस 2200 रुपये
बायोकॉनः 
खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 684 रुपये, स्टॉपलॉस 620 रुपये
डाबरः खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 444 रुपये, स्टॉपलॉस 410 रुपये
डिवीज लैबः खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 1620 रुपये, स्टॉपलॉस 1450 रुपये
मैक्स फाइनेंशियलः खरीदें (1-2 हफ्ता), लक्ष्य 492 रुपये, स्टॉपलॉस 430 रुपये

https://www.idealstock.in/

No comments:

Post a Comment