सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए सरकार हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी में है।
ई-व्हीकल्स पर इस बड़ी पहल के तहत बड़े और व्यस्त हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन बनेंगे दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर 40 स्टेशन लगेंगे। हर 10-20 किमी पर एक चार्जिंग स्टेशन लगेगा। ये चार्जिंग स्टेशन सोलर पावर से चलेंगे।
भेल और आरईआईएल हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन लगाएंगी। चार्जिंग स्टेशन के लिए फंड एफएएमई के तहत मिलेगा। 6 शहरों में भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रचर बनाया जाएगा। जिसमें रांची, बंगलुरु गोवा में शिमला, हैदराबाद, कोच्ची शामिल हैं।
आज किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर -
इंफोसिस
सीएलएसए ने इंफोसिस पर खरीद की राय दी है। सीएलएसए ने इंफोसिस का लक्ष्य 910 रुपये तय किया है।
मैरिको
फिलिप्स कैपिटल ने मैरिको पर खरीद की राय है। फिलिप्स कैपिटल ने मैरिको का लक्ष्य 370 रुपये से बढ़ाकर 425 रुपये तय किया है।
फेडरल बैंक
यूबीएस ने फेडरल बैंक पर खरीद की राय है। यूबीएस ने फेडरल बैंक का लक्ष्य 95 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये तय किया है।
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCKCASHTIPS, STOCKCASHTRADING, IDEALINTRADAYCASHTIPS, BULLIONTIPS.
https://www.idealstock.in/
No comments:
Post a Comment