इस बीच एग्री कमोडिटी में सोयाबीन का दाम पिछले 31 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इसके साथ ही सरसों में भी तेजी आई है और सोया और पाम तेल का भी दाम बढ़ गया है। लेकिन मसालों में जीरे का दाम पिछले सात महीने के निचले स्तर पर आ गया है। साथ ही कैस्टर में भी गिरावट आई है। हालांकि कपास खली में आज तेजी देखी जा रही है।
कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। घरेलू बाजार में ये 3800 रुपए के नीचे आ गया है। दरअसल अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमतों पर दबाव दिख रहा है। वहीं सोने की चमक बढ़ गई है। इसका दाम साढ़े बत्तीस हजार रुपए तक पहुंच गया है। सोने के साथ चांदी में भी तेजी आई है। इसका दाम आज 40000 रुपए के पार तक पहुंच गया है। इसमें 6 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार हो रहा है।
गवारगमः बेचें 8578 रुपये, स्टॉपलॉस 8807 रुपये, लक्ष्य 8262 रुपये
हल्दीः खरीदें 6444 रुपये, स्टॉपलॉस 6244 रुपये, लक्ष्य 6724 रुपये
कच्चा तेलः बेचें 3810 रुपये, स्टॉपलॉस 3870 रुपये, लक्ष्य 3700 रुपये
कॉपरः खरीदें 426 रुपये, स्टॉपलॉस 421 रुपये, लक्ष्य 434 रुपये
उत्तर भारत से चला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मध्य प्रदेश तक पहुंच चुका है। कल दोपहर बाद से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरे। खास करके बेतूल, शहडोल और सतना में ओले से चना और सरसों की तैयार फसल को नुकसान की आशंका है। छिंदवाडा जिले के अमरवाड़ा और लिंगा के आस पास ओले पड़े हैं। जिन इलाकों में सिर्फ बारिश हुई है वहां तो फसलों को फायदे की उम्मीद है लेकिन ओले पड़ने से खास करके सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
इस बीच कच्चे तेल में तेजी आई है। अमेरिका में भंडार 80 लाख बैरल बढ़ने के बावजूद भाव करीब 1 फीसदी उछल गया है। वहीं, सोने-चांदी में हल्की बढ़त है।
कॉपर एमसीएक्स: खरीदें - 419/417, लक्ष्य - 426, स्टॉपलॉस - 414.40
सोना एमसीएक्स: खरीदें - 32000, लक्ष्य - 32250, स्टॉपलॉस - 31900
चांदी एमसीएक्स: खरीदें - 38800, लक्ष्य - 39300, स्टॉपलॉस - 38600
जिंक एमसीएक्स: खरीदें - 187, लक्ष्य - 190, स्टॉपलॉस - 186
कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3770, लक्ष्य - 3880, स्टॉपलॉस - 3735
हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 6470, लक्ष्य - 6300, स्टॉपलॉस - 6550
सोयाबीन एनसीडीईएक्स: खरीदें - 3820, लक्ष्य - 3880, स्टॉपलॉस - 3790
चना एनसीडीईएक्स (मार्च): खरीदें - 4220, लक्ष्य - 4150, स्टॉपलॉस - 4240
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCK CASH TIPS, STOCK CASH TRADING TIPS, IDEAL INTRADAY CASH TIPS, BULLION TIPS
http://idealstock.in/
No comments:
Post a Comment