शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
ज्वेलरी कंपनियों को राहत:-
अब गोल्ड इंपोर्ट पर आईजीएसटी नहीं देना होगा। एक राज्य से दूसरे राज्य में सोना ले जाने पर छूट मिली है। मंगलवार से आईजीएसटी पर छूट लागू हुई है। ज्वेलरी कंपनियों को 3 फीसदी आईजीएसटी देनी पड़ती थी। गोल्ड इंपोर्ट पर आईजीएसटी से वर्किंग कैपिटल ब्लॉक होती थी।
टाटा पावर :-
मुंबई में बेस्ट से बिजली सप्लाई का करार बढ़ा। एमईआरसी ने 5 साल तक करार बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
कोल इंडिया:-
कोल इंडिया कैप्टिव माइंस से 25 फीसदी कोयला खुले बाजार में बेच सकती है। इस पर कोयला मंत्रालय, वित्त मंत्रालय से बात कर रहा है। कैप्टिव माइंस से बिक्री पर प्रीमियम नहीं मिलेगा।
त्रिवेणी टर्बाइन:-
त्रिवेणी टर्बाइन में एसबीआई एमएफ ने 51.3 लाख या 1.55 फीसदी हिस्सा खरीदा है। 103 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ये सौदा हुआ है। नालंदा इंडिया फंड ने ये हिस्सेदारी बेची है।
एचडीएफसी:-
एचडीएफसी की एनसीडी के जरिए 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। 29 जनवरी को बोर्ड बैठक में ये फैसला होगा।
अशोका बिल्डकॉन:-
अशोका बिल्डकॉन ने कर्नाटक के हुनगुंड-तालीकोट प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया है। 6 महीने के भीतर सरकार से पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।
अदानी गैस:-
अदानी गैस ने अहमदाबाद और वड़ोदरा में सीएनजी के दाम 2 फीसदी तक बढ़ाए हैं।
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCK CASH TIPS , STOCK CASH TRADING , IDELA INTRADAY CASH TIPS , BULLION TIPS
https://www.idealstock.in/
No comments:
Post a Comment