अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में चमक देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 13 सौ डॉलर के करीब जाने को तैयार है। हालांकि रुपए में मजबूती के कारण घरेलू बाजार में इसमें छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल में भी आज सुधार नजर आ रहा है। सऊदी अरब की सप्लाई में कमी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका में भंडार घटने से इसकी कीमतों को सहारा मिल रहा है। लेकिन डिमांड में कमी आने की आशंका से बढ़त सीमित है।
उधर एग्री की बात करें तो मजबूत रुपये का असर एग्री एक्सपोर्ट पर दिखने लगा है। रुपये में मजबूती से दिसंबर में सोयामील का एक्सपोर्ट उम्मीद से करीब 1 लाख टन कम रहा है। दिसंबर में इसका एक्सपोर्ट 24 फीसदी घटकर 2 लाख टन रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से एक्सपोर्ट गिरा है। दिसंबर में इसके 3 लाख टन के एक्सपोर्ट की उम्मीद थी। मजबूत रुपये से 1 लाख टन के ऑर्डर रद्द हुए हैं।
सोना एमसीएक्स: बेचें - 31850, लक्ष्य - 31650, स्टॉपलॉस - 31950
चांदी एमसीएक्स: बेचें - 39580, लक्ष्य - 93100, स्टॉपलॉस - 39700
एल्यूमीनियम एमसीएक्स: बेचें - 129, लक्ष्य - 127, स्टॉपलॉस - 130.50
जिंक एमसीएक्स: बेचें - 170.70, लक्ष्य - 168, स्टॉपलॉस - 172
कॉपर एमसीएक्स: बेचें - 404, लक्ष्य - 398, स्टॉपलॉस - 407
सोया बीन एनसीडीईएक्स: खरीदें - 3450, लक्ष्य - 3520, स्टॉपलॉस - 3430
ग्वारसीड एनसीडीईएक्स: खरीदें - 4305, लक्ष्य - 4355, स्टॉपलॉस - 4285
इस साल लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी में तेजी जारी है। सोने का दाम घरेलू बाजार में 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। जबकि ग्लोबल मार्केट में ये करीब 7 महीन की ऊंचाई पर है। इसमें 1290 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी घरेलू बाजार में 2.5 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि घरेलू बाजार में ये 5 महीने की ऊंचाई पर है। इस साल सोने में जहां 500 रुपये वहीं चांदी में करीब 800 रुपये की तेजी आ चुकी है।
बेस मेटल में निकेल को छोड़कर बाकी मेटल तेज हैं। एलएमई पर कॉपर भी 3.5 महीने के निचले स्तर से संभल गया है। घरेलू बाजार में कमजोर रुपये से भी सपोर्ट मिला है। दरअसल मेटल पर चीन की चिंता ज्यादा है।
एग्री की बात करें तो क्रूड पाम तेल का दाम घरेलू बाजार में 1.5 महीने की ऊंचाई पर चला गया है। दरअसल भारत में पाम तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से मलेशिया में इसका दाम बढ़ गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से दोहरा सपोर्ट मिला है।
सोना एमसीएक्स: खरीदें - 31800, स्टॉपलॉस - 31700, लक्ष्य - 32000
कच्चा तेल एमसीएक्स: खरीदें - 3200, स्टॉपलॉस - 3160, लक्ष्य - 3300
कॉपर एमसीएक्स: बेचें- 310, स्टॉपलॉस - 412, लक्ष्य - 305
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCK CASH TIPS, STOCK CASH TRADING, IDEAL INTRADAY CASH TIPS, BULLION TIPS
https://www.idealstock.in/
No comments:
Post a Comment