Thursday, 22 November 2018

सोने-चांदी में सुस्ती

IDEALSTOCK|महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर उग्र हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकर लामबंद हुए किसान आज मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गए हैं। किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 6 महीने पहले भी अपनी मांगों को लेकर किसानों ने मोर्चा निकाला था जिसके लिए सरकार ने 6 महीने का वक्त मांग था। फिलहाल विधान सभा का सत्र चल रहा है। कल इन्होंने थाने में प्रदर्शन किया था।

डॉलर के मुकाबले रुपए में शानदार मजबूती आई है। डॉलर की कीमत इकहत्तर रुपए पंद्रह पैसे के पास आ गई है। रुपया करीब 11 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इस महीने रुपये में 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आ गई है। कच्चे तेल में आई गिरावट और डॉलर में सुस्ती से लगातार रुपये को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि इस पूरे साल के दौरान रुपया अभी भी करीब 10 फीसदी कमजोर है।
दरअसल रुपये को सबसे ज्यादा सपोर्ट सस्ते क्रूड से मिला है जो पिछले 1 साल के निचले स्तर पर आ गया है। पिछले 4 साल के ऊपरी स्तर से कच्चे तेल में करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और आज भी ये दबाव में है। अमेरिका में इसका भंडार बढ़कर 1 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
अब बात सोने और चांदी की जहां बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। दरअसल इस महीने के अंत में जी 20 की बैठक है और इस बैठक पर अब बाजार की नजर है। बेस मेटल में भी आज सुस्त कारोबार हो रहा है।

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30880 रुपये, लक्ष्य - 30690 रुपये, स्टॉपलॉस - 30980 रुपये
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 36900 रुपये, लक्ष्य - 36500 रुपये, स्टॉपलॉस - 37200 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 3910 रुपये, लक्ष्य - 3820 रुपये, स्टॉपलॉस - 3967 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 439 रुपये, लक्ष्य - 433 रुपये, स्टॉपलॉस - 442 रुपये

No comments:

Post a Comment