Tuesday 13 November 2018

ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के करीब, सोने में हल्की बढ़त,खाने के तेलों में सुस्ती

IDEALSTOCK|अगले साल तेल की मांग घटने के ओपेक के अनुमान से क्रूड में 6 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब, ओपेक से प्रोडक्शन नहीं घटाने को कहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 65.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 55.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि सोने और चांदी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी चढ़कर 1,204 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी करीब 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 14 डॉलर पर कारोबार कर रही है।


सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 30750, स्टॉपलॉस - 30880 और लक्ष्य - 30500
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 4140, स्टॉपलॉस - 4220 और लक्ष्य - 4080

कच्चा तेल बेहाल है लेकिन इसके कारण रुपये में रौनक लौटी है, डॉलर के मुकाबले रुपया 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक डॉलर का भाव 72 के करीब है। इसका असर कमोडिटी बाजार पर भी दिख रहा है रुपये में मजबूती से मेटल्स और सोने-चांदी की चमक गायब हो गई है। वहीं एग्री कमोडिटीज पर भी इसका असर दिख रहा है देखने को मिल रहा है।
एग्री की बात करें तो खाने के तेलों में सुस्ती जारी है। एमसीएक्स सीपीओ में गिरावट का माहौल है। मलेशियन सीपीओ 3 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।खाने के तेलो में सुस्ती जारी है। घरेलु मांग ठंडी होने और रुपये में मजबूती खाने को तेलों पर दोहरा दबाव देखने को मिल रहा है।
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30850, स्टॉपलॉस - 30980, लक्ष्य - 30550
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 36500, स्टॉपलॉस - 36800, लक्ष्य - 35800
जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 185, स्टॉपलॉस - 187, लक्ष्य - 182
एल्यूमीनियम एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 141, स्टॉपलॉस - 142.50, लक्ष्य - 138
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 4040, स्टॉपलॉस - 4080, लक्ष्य - 395
नैचुरल गैस एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 288, स्टॉपलॉस - 284, लक्ष्य - 295




No comments:

Post a Comment