Tuesday 13 November 2018

बेस मेटल्स टूटे, क्या हो आपकी रणनीति


IDEALSTOCK|कच्चे तेल की गिरावट थमते नजर नहीं आ रही है ओपेक के उत्पादन में कटौती के बयान से कल कुछ रौनक आई थी लेकिन ट्रंप के बयान ने फिर क्रूड को बेरौनक कर दिया। ओपेक सप्लाई में कटौती करके क्रूड को संभालना चाहता था लेकिन ट्रंप को ये मंजूर नहीं है। उन्होने बयान जारी करके ओपेक पर उत्पादन कटौती ना करने के लिए दबाव बनाया है।

 इस बीच बेस मेटल्स फिसल गए हैं। एलएमई पर निकेल 11 महीने के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। शंघाई में एल्युमिनियम 2 साल के निचल स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एलएमई पर कॉपर 2 हफ्ते के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। चीन के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन आंकड़ों पर बाजार की है नजर है।
इस बीच डॉलर में मजबूती आई है। डॉलर इंडेक्स 16 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में दिसंबर में दरें बढ़ने की संभावना से डॉलर को सपोर्ट मिला है। उधर सोना छोटे दायरे में दिख रहा है। सोना 1 महीने के निचले स्तर से सुधरा है। नैचुरल गैस में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से इसको सहारा मिल रहा है। नैचुरल गैस के दाम सितंबर मध्य से 32 फीसदी बढ़े हैं। ज्यादा ठंड, भंडार कम होने से भी नैचुरल गैस को सपोर्ट मिल रहा है।

नान-एग्री की बात करें तो कॉटन की कीमतों में आज कमजोरी देखी जा रही है। मुनाफावसूली के कारण इसकी कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मलेशिया से खराब संकेतों के कारण सीपीओ पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 30960, स्टॉपलॉस - 31090, लक्ष्य - 30750
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें - 36800, स्टॉपलॉस - 37150, लक्ष्य - 36300
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 4320, स्टॉपलॉस - 4365, लक्ष्य - 4230
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 430.50, स्टॉपलॉस - 428, लक्ष्य - 436
निकेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 828, स्टॉपलॉस - 842, लक्ष्य - 810
एल्यूमीनियम एमसीएक्स (नवंबर वायदा): बेचें - 142.20, स्टॉपलॉस - 143.5, लक्ष्य - 139


1 comment: