Sunday, 11 November 2018

क्रूड में उछाल, रबी फसलों की बुआई पिछड़ी

IDEALSTOCK|अक्टूबर में करीब 20 फीसदी गिरने के बाद कच्चे तेल में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। ब्रेंट फिर से 71 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। दरअसल कीमतों में भारी गिरावट के बाद सऊदी अरब ने सप्लाई में कटौती का एलान कर दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 4,450 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 276.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं रुपये में कमजोरी से सोने और चांदी में भी बढ़त नजर आ रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,130 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 37,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।
रुपये की कमजोरी से मेटल्स को भी फायदा मिला है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 434.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी की तेजी दिख रही है, जबकि निकेल 0.4 फीसदी चढ़कर 832.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 143.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.5 फीसदी चढ़कर 186.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
रबी फसलों की बुआई पिछड़ती दिख रही है। नवंबर आधा खत्म होने को है लेकिन गेहूं को छोड़कर सभी फसलों की बुआई पिछड़ती नजर आ रही है। पिछले साल के मुकाबले बुआई 20 फीसदी कम है। लेकिन गेहूं की बुआई पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा हुई है
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : खरीदें - 4440, स्टॉपलॉस - 4390 और लक्ष्य - 4540
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 37000, स्टॉपलॉस - 36790 और लक्ष्य - 37510
चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 4600, स्टॉपलॉस - 4475 और लक्ष्य - 4840
ग्वार एनसीडीईएक्स : खरीदें - 4800, स्टॉपलॉस - 4680 और लक्ष्य - 5000
सोया तेल एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 743, स्टॉपलॉस - 739.1 और लक्ष्य - 750
रबी फसलों का रकबा 20 फीसदी घटकर 1.10 करोड़ हेक्टेयर रहा है। गेहूं का रकबा 20 फीसदी बढ़कर 15.2 लाख हेक्टेयर रहा है। रबी दलहन का रकबा 15.2 लाख हेक्टेयर घटा है जबकि रबी तिलहन का रकबा 3.8 लाख हेक्टेयर कम रहा है।

No comments:

Post a Comment