IDEALSTOCK|इस हफ्ते अर्जेंटीना में होने वाली 20 की बैठक से पहले कमोडिटी मार्केट सुस्त पड़ गया है। पूरे बाजार की नजर इस बैठक पर है और इससे पहले कॉपर लगातार तीसरे दिन दबाव में है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक और निकेल में भी सुस्ती कायम है। दरअसल ट्रेड वॉर की वजह से इस साल कॉपर में करीब 15 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। ऊपर से चीन के इंपोर्ट पर अमेरिकी ओर से फिर से धमकी मिलने से कीमतों पर दोहरा दबाव बढ़ा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिशें हो सकती है।
इससे पहले आज कच्चा तेल भी सुस्त पड़ गया है। ब्रेंट में 60 डॉलर और नायमेक्स क्रूड में 51 डॉलर पर कारोबार हो रहा है। क्रूड पर 6 दिसंबर को विएना में होने वाली ओपेक की बैठक का भी असर है। इस बीच सोना भी कई दिनों से 1220 डॉलर के पास टिका हुआ है। लेकिन आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और डॉलर की कीमत 71 रुपये के पास चली गई है।
एनसीडीईएक्स कैस्टर (दिसंबर वायदा): बेचें - 5640, स्टॉपलॉस - 5720, लक्ष्य - 5200
एनसीडीईएक्स धनियां (दिसंबर वायदा): बेचें - 6320, स्टॉपलॉस - 6440, लक्ष्य - 6000
क्रूड में नरमी, सोने की चाल सुस्त:-
क्रूड में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.2 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। साथ ही नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 51.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सोने और चांदी की चाल सुस्त दिख रही है। कॉमैक्स पर सोना सपाट होकर 1,222 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी सपाट होकर 14.3 डॉलर के पास कारोबार कर रही है।
जिंक एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 181.2, स्टॉपलॉस - 183.5 और लक्ष्य - 177
नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 302, स्टॉपलॉस - 307.9 और लक्ष्य - 294
No comments:
Post a Comment