Monday, 31 December 2018

2019 में कहां लगाएं दांव

आइए जानते हैं, 2019 में किन शेयरों पर है दिग्गज ब्रोकरेज की नजर -
एक्सिस डायरेक्ट:-
एक्सिस डायरेक्ट ने इंडसइंड बैंक पर खरीद की राय दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने इंडसइंड बैंक का लक्ष्य 1876 रुपये तय किया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने वोल्टास पर खरीद की राय दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने वोल्टास का लक्ष्य 672 रुपये तय किया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने आरती इंडस्ट्रीज पर खरीद की राय दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने आरती इंडस्ट्रीज का लक्ष्य 1740 रुपये तय किया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने टेक सॉल्यूशंस पर खरीद की राय दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने टेक सॉल्यूशंस का लक्ष्य 179 रुपये तय किया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने मैरिको पर खरीद की राय दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने मैरिको का लक्ष्य 428 रुपये तय किया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने अबंर एटरप्राइजेज पर खरीद की राय दी है। एक्सिस डायरेक्ट ने अबंर एटरप्राइजेज का लक्ष्य 1106रुपये तय किया है।
क्सिस डायरेक्ट:-
क्सिस डायरेक्ट ने स्टरलाइट टेक में खरीद की सलाह दी है। इनका मानना है कि स्टरलाइट टेक में 410 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।
क्रेडिट सुइस:-
क्रेडिट सुइस ने एलएंडटी पर खरीद की राय दी है। क्रेडिट सुइस ने एलएंडटी का लक्ष्य 1700 रुपये तय किया है।
क्रेडिट सुइस ने बीएचईएल पर खरीद की राय दी है। क्रेडिट सुइस ने बीएचईएल का लक्ष्य 100 रुपये तय किया है।
क्रेडिट सुइस ने एसबीआई पर खरीद की राय दी है। क्रेडिट सुइस ने एसबीआई का लक्ष्य 350 रुपये तय किया है।
क्रेडिट सुइस ने आईसीआईसीआई बैंक पर खरीद की राय दी है। क्रेडिट सुइस ने आईसीआईसीआई बैंक का लक्ष्य 375 रुपये तय किया है।

No comments:

Post a Comment