Monday 24 December 2018

IDEAL STOCK MARKET UPDATE | सेंसेक्स 272 अंक नीचे बंद, निफ्टी 10670 के नीचे फिसला

क्रिसमस से पहले आज बाजार सुस्ती के मूड में दिखाई दिया। बाजार ने हफ्ते की शुरुआत तेज गिरावट के साथ की है। सेंसेक्स आज करीब 250 अंक फिसलकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 10700 के भी नीचे आ चुका है। आज निफ्टी करीब  85 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है। आज बैंक शेयरों में भी बिकवाली हावी रही और यहां बैंक निफ्टी करीब 150 अंक टूटा है। प्राइवेट बैंकों में हुई बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी टूट कर 26714.75 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप शेयर भी आज लाल निशान में ही बंद हुए हैं।
अब एक नजर उन शेयरों पर जिनमें सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। आज के कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटर्स, आईओसी और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.54 फीसदी टूटकर 15170.56 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी टूटकर 14466.40 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.06 फीसदी टूटकर 13510.31 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। मेटल, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.3 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 1.4 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.3 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 271.92 अंक यानि 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ 35,470.15 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90.50 अंक यानि 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 10,663.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

https://www.idealstock.in/

No comments:

Post a Comment