IDEALSTOCK|कमोडिटी एक्सचेंज भी अब शेयर बाजार के साथ ही खुलेंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कमोडिटी में ट्रेडिंग टाइम को बढ़ा दिया है। अब 10 बजे की बजाय सुबह 9 बजे कमोडिटी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। इसके तहत एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग रात 9 बजे तक हो सकेगी। फिलहाल एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग शाम 5 बजे बंद हो जाती है।
इस तरह से एग्री कमोडिटी के लिए जहां ट्रेडिंग टाइम में 5 घंटे की बढ़ोत्तरी होगी वहीं नॉन एग्री कमोडिटी का ट्रेडिंग टाइम 1 घंटे बढ़ जाएगा। सेबी ने कहा है कि किसानों के फायदे और विदेशी बाजार से तालमेल बैठाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इससे पहले सेबी की कमोडिटी डेरिवेटिव एडवायजरी कमिटी ने ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने की सिफारिश की थी।
पिछले हफ्ते जी20 की बैठक में अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को लेकर दोनों देशों में बनी आपसी सहमति का असर कमोडिटी बाजार पड़ा है और आज कच्चे तेल में भारी तेजी आई है। घरेलू बाजार में क्रूड का दाम करीब 4 फीसदी उछल गया है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट करीब 4.5 फीसदी उछलकर 62 डॉलर के पार चला गया है। जबकि नायमेक्स क्रूड में 5 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल अमेरिका और चीन अगले 1.5 महीने तक इंपोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने को लेकर आपस में सहमत हो गए हैं। वहीं थोड़ी देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रवीट किया कि चीन अमेरिका से इंपोर्ट होने वाली कारों पर से टैरिफ हटाने के लिए राजी हो गया है। ऐसे में बाजार में ट्रेड वॉर के ठंडा पड़ने की उम्मीद बढ़ी है और इसी वजह से क्रूड से लेकर बेस मेटल तक उछल गए हैं।
बेस मेटल्स की बात करें तो ट्रेड वॉर ठंडा पड़ने की उम्मीद से बेस मेटल में भी रौनक है। उधर सोने और चांदी में भी आज बढ़त पर कारोबार है। ग्लोबल मार्केट में कमजोर डॉलर से इनको सपोर्ट है और घरेलू बाजार में कमजोर रुपया सहारा दे रहा है।
अब एक बड़ी खबर कमोडिटी एक्सचेंज भी अब शेयर बाजार के साथ ही खुलेंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कमोडिटी में ट्रेडिंग टाइम को बढ़ा दिया है। अब 10 बजे की बजाय सुबह नौ बजे कमोडिटी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। इसके तहत एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग रात 9 बजे तक हो सकेगी। फिलहाल एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग शाम 5 बजे बंद हो जाती है। इस तरह से एग्री कमोडिटी के लिए जहां ट्रेडिंग टाइम में 5 घंटे की बढ़ोत्तर होगी, वहीं नॉन एग्री कमोडिटी का ट्रेडिंग टाइम 1 घंटे बढ़ जाएगा। सेबी ने कहा है कि किसानों के फायदे और विदेशी बाजार से तालमेल बैठाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इससे पहले सेबी की कमोडिटी डेरिवेटिव एडवायजरी कमिटी ने ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने की सिफारिश की थी।
No comments:
Post a Comment