Monday, 17 December 2018

IDEAL STOCK MARKET UPDATE | जैकपॉट शेयर

सीएनबीसी-आवाज़ पर हम एक बार फिर से लेकर आए हैं जैकपॉट शेयर, ऐसा शेयर जिसमें निवेश से आपको बंपर मुनाफा मिलेगा। जैकपॉट शेयर वो शेयर है जो लंबी अवधि में तो शानदार मुनाफा देते ही हैं, छोटी अवधि में भी निवेशकों को शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। यानि, मजबूत फंडामेंटल वाले ऐसे शेयर जिसमें आगे अच्छी तेजी की उम्मीद है।


एएसएम लिस्ट में आने के कारण वेंकीज में बिकवाली देखने को मिली थी। कंपनी को मुनाफे पर दबाव के कारण उबरने में समय लगा है। सर्दी में अंडे और चिकन की मांग ज्यादा रहती है, जिसके चलते वेकींज में तेजी देखने को मिलेगी। वहीं अक्टूबर में पोल्ट्री के दाम 50 फीसदी तक बढ़े हैं। ज्यादा डिमांड, सप्लाई कम होने से अंडो के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अक्टूबर में अंडे के दाम 20 फीसदी तक बढ़े है।

दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते का ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। वेकींज का मौजूदा भाव 2525 रुपये पर नजर आ रहा है।

https://www.idealstock.in/


No comments:

Post a Comment