Friday, 14 December 2018

IDEAL STOCK MARKET UPDATE | छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 36000 के करीब बंद

आज बाजार में छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी आज 10800 के उपर बंद होने में कामयाब रहा। वही, सेंसेक्स 35960 के ऊपर बंद हुआ। बैंक और मिडकैप इंडेक्स आज सपाट बंद हुए हैं।
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14501.76 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 15192.84 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक शेयरों में भी आज सुस्ती नजर आई जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त दिखाते हुए 26826 के स्तर पर बंद हुआ है। मेटल और फार्मा को छोड़ कर निफ्टी से सभी अहम इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.07 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

हालांकि आज मेटल और फार्मा शेयर लाल निशान में बंद हुए है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.05 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33.29 अंक यानि 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 35,962.93 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.90 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 10,805.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments:

Post a Comment