Monday, 3 December 2018

कच्चे तेल में उछाल

IDEALSTOCK|पिछले हफ्ते जी20 की बैठक में अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को लेकर दोनों देशों में बनी आपसी सहमति का असर कमोडिटी बाजार पड़ा है और आज कच्चे तेल में भारी तेजी आई है। घरेलू बाजार में क्रूड का दाम करीब 4 फीसदी उछल गया है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट करीब 4.5 फीसदी उछलकर 62 डॉलर के पार चला गया है। जबकि नायमेक्स क्रूड में 5 फीसदी की तेजी आई है। दरअसल अमेरिका और चीन अगले 1.5 महीने तक इंपोर्ट ड्यूटी न बढ़ाने को लेकर आपस में सहमत हो गए हैं। वहीं थोड़ी देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रवीट किया कि चीन अमेरिका से इंपोर्ट होने वाली कारों पर से टैरिफ हटाने के लिए राजी हो गया है। ऐसे में बाजार में ट्रेड वॉर के ठंडा पड़ने की उम्मीद बढ़ी है और इसी वजह से क्रूड से लेकर बेस मेटल तक उछल गए हैं।

बेस मेटल्स की बात करें तो ट्रेड वॉर ठंडा पड़ने की उम्मीद से बेस मेटल में भी रौनक है। उधर सोने और चांदी में भी आज बढ़त पर कारोबार है। ग्लोबल मार्केट में कमजोर डॉलर से इनको सपोर्ट है और घरेलू बाजार में कमजोर रुपया सहारा दे रहा है।

अब एक बड़ी खबर कमोडिटी एक्सचेंज भी अब शेयर बाजार के साथ ही खुलेंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कमोडिटी में ट्रेडिंग टाइम को बढ़ा दिया है। अब 10 बजे की बजाय सुबह नौ बजे कमोडिटी एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। इसके तहत एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग रात 9 बजे तक हो सकेगी। फिलहाल एग्री कमोडिटी में ट्रेडिंग शाम 5 बजे बंद हो जाती है। इस तरह से एग्री कमोडिटी के लिए जहां ट्रेडिंग टाइम में 5 घंटे की बढ़ोत्तर होगी, वहीं नॉन एग्री कमोडिटी का ट्रेडिंग टाइम 1 घंटे बढ़ जाएगा। सेबी ने कहा है कि किसानों के फायदे और विदेशी बाजार से तालमेल बैठाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इससे पहले सेबी की कमोडिटी डेरिवेटिव एडवायजरी कमिटी ने ट्रेडिंग टाइम बढ़ाने की सिफारिश की थी।

एमसीएक्स कच्चा तेल (दिसंबर वायदा): खरीदें - 3730 रुपये, स्टॉपलॉस - 3675 रुपये, लक्ष्य - 3820 रुपये
एमसीएक्स चांदी (मार्च वायदा): खरीदें - 36400 रुपये, स्टॉपलॉस - 36210 रुपये, लक्ष्य - 36850 रुपये
एमसीएक्स निकेल: खरीदें - 790 रुपये, स्टॉपलॉस - 780 रुपये, लक्ष्य - 805 रुपये


1 comment:

  1. Am here to share my testimony of what a good trusted loan company did for me. My name is Nikita Tanya, from Russian and I’m a lovely mother of 3 kids I lost my funds on trying to get a loan it was so hard for me and my children, I went online to seek for a loan assistance and I fall into the hands of scammed, I was scam over $4,500.00 dollars, all my access where all gone, taken away from me. all hope was lost until one faithful day when I met this friend of mine who recently secured a loan from Le_Meridian Funding Service She introduced me to this honest loan company who helped me get a loan in less that 24 hours which was April 2th 2015 without any stress, I will forever be grateful to Mr Benjamin, for helping me get back on feet again. You can contact them via email: lfdsloans@lemeridianfds.com, they do not know I’m doing this for them, but i just have to do it because a lot of people are out there who are in need of a loan assistance and they have been scammed like me please come to this company and be saved.WhatsApp:(+1 989-394-3740)

    ReplyDelete