Tuesday 11 December 2018

IDEAL STOCK MARKET UPDATE| घरेलू कमोडिटी बाजार टूटे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे और नतीजों में कांग्रेस जोरदार वापसी का संकेत दे रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को काफी पीछे छोड़ दिया है। वहीं मध्य प्रदेश में दोनों दलों में कांटे की टक्कर है। ऐसे में डॉलर के मुकाबले रुपया बुरी तरह से गिर गया है। डॉलर की कीमत 72 रुपए के पार है। रुपया 1 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। लेकिन इस गिरावट के बावजूद घरेलू कमोडिटी बाजार को कोई सपोर्ट नहीं है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के बावजूद घरेलू बाजार में कच्चा तेल करीब 1.5 फीसदी नीचे है।


ग्लोबल मार्केट में सोना 5 महीने की ऊंचाई पर है जबकि घरेलू बाजार में इसका दाम 32 हजार के नीचे आ गया है। चांदी भी दायरे में है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर तेजी और कमजोर रुपये के बावजूद बेस मेटल भी बेहद सुस्त चाल दिखा रहे हैं। यही नहीं एग्री कमोडिटी में सोया और पाम तेल की चाल पर भी कमजोर रुपये का असर नहीं दिखा है। दोनों में गिरावट का रुख है।

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा): खरीदें - 3340 रुपये, लक्ष्य - 3400 रुपये, स्टॉपलॉस - 3290 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 3640 रुपये, लक्ष्य - 3780 रुपये, स्टॉपलॉस - 3580 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 435 रुपये, लक्ष्य - 445 रुपये, स्टॉपलॉस - 428 रुपये
जिंक एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 186 रुपये, लक्ष्य - 193 रुपये, स्टॉपलॉस - 182.50 रुपये
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 37900 रुपये, लक्ष्य - 39000 रुपये, स्टॉपलॉस - 37400 रुपये
FOR MORE INFORMATION LIKE STOCK CASH TIPS,STOCK CASH TRADING,IDEAL INTRADAY CASH TIPS
http://idealstock.in/

No comments:

Post a Comment